पिपरवार (रांची), जीतेंद्र राणा. झारखंड के रांची जिले के खलारी प्रखंड की बचरा साइडिंग में शनिवार की रात करीब 1:30 बजे अचानक एक पेलोडर मशीन में आग लग गयी. मौके पर उपस्थित मजदूरों ने सूझबूझ का परिचय दिया और पानी व धूल डाल कर आग पर किसी तरह काबू पाया. मजदूरों की तत्परता के कारण पेलोडर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
पेलोडर में थी तेल लीकेज की समस्या
बताया जा रहा है कि पेलोडर मशीन में साइलेंसर के पास तेल लीकेज की समस्या थी. इसी कारण जैसे ही पेलोडर मशीन को खड़ा किया गया, वैसे ही अचानक आग लग गयी, लेकिन मौके पर मौजूद मजदूरों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की. इस कारण तत्काल आग पर काबू पा लिया गया और ज्यादा नुकसान नहीं हो सका.
मजदूरों ने अपनी सूझबूझ से आग पर पाया काबू
रैक लोडिंग के बाद चालक ने जैसे ही पेलोडर मशीन को खड़ा किया, वैसे ही पेलोडर मशीन धू-धूकर जलने लगी. तत्काल मजदूरों ने पानी व धूल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. अग्निशन वाहन की सुविधा नहीं थी. इसके बाद भी मजदूरों ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया.