भाजपा व झामुमो का प्रेस काॅन्फ्रेंस आचार संहिता के खिलाफ : आयोग
चुनाव आयोग ने राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए घोषित साइलेंट पीरियड में प्रेस काॅन्फ्रेंस करने पर भाजपा व झामुमो से स्पष्टीकरण मांगा है. दोनों ही दलों ने मंगलवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस किया था.
रांची. चुनाव आयोग ने राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए घोषित साइलेंट पीरियड में प्रेस काॅन्फ्रेंस करने पर भाजपा व झामुमो से स्पष्टीकरण मांगा है. दोनों ही दलों ने मंगलवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस किया था. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने रांची के डीसी व एसएसपी को पत्र लिख कर भाजपा व झामुमो द्वारा किये गये प्रेस काॅन्फ्रेंस से संबंधित वीडियो क्लिप भेजा है. कहा है कि 20 नवंबर को राज्य में द्वितीय चरण का मतदान होना है. चुनाव के लिए लागू साइलेंट पीरियड में भाजपा और झामुमो द्वारा प्रेस काॅन्फ्रेंस किया जाना आदर्श आचार संहिता के प्रतिकूल है. दोनों प्रेस काॅन्फ्रेंस किस परिस्थिति में आयोजित की गयी और इसके लिए अनुमति किन पदाधिकारियों ने प्रदान की है. डीसी व एसपी को कहा गया है कि जांच के बाद इसके लिए जिम्मेवार पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण करते हुए नियमानुसार कार्रवाई कर बुधवार की सुबह 11 बजे तक आयोग को रिपोर्ट करें.
सपरिवार पड़ोसियों व मित्रों के साथ करें मतदान : सीइओ
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा है कि दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच चुकी है. बुधवार 20 नवंबर की सुबह 5.30 बजे से मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने मतदाताओं से सपरिवार, आस-पड़ोस और मित्रों के साथ मतदान केंद्र पर जाकर उत्सवी माहौल में मतदान करने का आग्रह किया है. श्री रविकुमार ने बताया कि मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी 14,218 बूथों को मॉडल बूथ बनाया गया है. उनमें से 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. 239 बूथ महिलाओं व 22 मतदान केंद्र दिव्यांगों द्वारा संचालित होंगे. 26 मतदान केंद्रों की कमान युवाओं के हाथों में होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है