crime news : पीसीआर चालक पर युवक का दारू की बोतल से सिर फोड़ने का आरोप

धावन नगर में जन्माष्टमी मना रहे युवक को चालक ने गाना बजाने से मना किया, युवक ने आपत्ति जतायी, तो करने लगा मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 12:32 AM

वरीय संवाददाता, रांची़ कांके रोड के गांधीनगर के समीप स्थित धावन नगर में जन्माष्टमी मना रहे युवक राजवीर कुमार सिंह उर्फ नवीन कुमार का पीसीआर-10 के चालक बुधेश्वर उरांव ने दारू के बोतल से मार कर सिर फोड़ दिया. यह आरोप नवीन कुमार व समिति के अन्य सदस्यों ने लगाया है. घायल नवीन कुमार को रिम्स में भर्ती कराया गया है़ रिम्स के ट्रामा सेंटर में उसका ऑपरेशन होने की बात समिति के सदस्यों ने कही है़ वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस संबंध में गाेंदा थाना प्रभारी ने कहा कि अभी चालक से बात नहीं हो सकी है़ पूरी जानकारी लेने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है. क्या है मामला : बताया जाता है कि धावन नगर में महावीर मंडल के सदस्यों द्वारा जन्माष्टमी का आयोजन किया गया था. वहां भजन बज रहा था. रात नौ बजे पीसीआर-10 वहां गश्त करते हुए पहुंची. पीसीआर चालक बुधेश्वर उरांव ने वहां खड़े राजवीर सिंह उर्फ नवीन कुमार से कहा कि हमें शिकायत मिली है कि साउंड बॉक्स बहुत तेज आवाज में बजाया जा रहा है़ उसे बंद कर दो और बॉक्स अंदर कर दो. जब नवीन कुमार ने कहा कि पर्व-त्योहार का दिन है़ साउंड बॉक्स पर भजन बज रहा है, इससे किसी को क्या आपत्ति हो सकती है. इस पर चालक चालक बुधेश्वर उरांव उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा और मारपीट करने लगा. आरोप है कि वह पहले से नशे में धुत्त था और मारपीट के दौरान पॉकेट से दारू की बोतल निकाल कर उसने नवीन के सिर पर मार दिया़ इससे नवीन खून से लथपथ हो गया. वह वहीं सिर पकड़ कर बैठ गया़ इसकी जानकारी मिलने के बाद धावन नगर के लोग तुरंत जमा हो गये. नवीन को तुरंत गांधी नगर अस्पताल लाया गया. गांधीनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर, समिति के सदस्य अभिनंदन कुमार ने बताया कि वे लोग रात नौ बजे खाना खाने चले गये थे और नवीन कुमार को पंडाल की देखरेख करने के लिए छोड़ दिया था. उसी दौरान पीसीआर का चालक वहां पहुंचा. गाली-गलौज व दारू के बोतल से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version