झारखंड में पीडीएस सशक्तीकरण पखवाड़ा शुरू, जरूरतमंद लाभुकों का ऐसे बनेगा नया राशन कार्ड

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर झारखंड में पीडीएस सशक्तीकरण पखवाड़ा शुरू हो गया. इसके तहत अन्न के अधिकार से वंचित जरूरतमंद लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की गति में तेजी आएगी. वहीं, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत शत प्रतिशत जरूरतमंदों को जोड़ने का निर्देश मिला है.

By Samir Ranjan | February 2, 2023 6:28 PM

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद झारखंड में अन्न के अधिकार से वंचित जरूरतमंद लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की गति में तेजी आएगी है. इसके लिए पीडीएस सशक्तीकरण पखवाड़ा का आयोजन राज्य भर में एक से 14 फरवरी, 2023 तक किया गया है. इसके तहत राशनकार्ड में आधार सुधार संबंधित कार्य, एक व्यक्ति का कई राशनकार्ड में दर्ज नाम को हटाने की कार्रवाई, राशनकार्ड में मृत व्यक्तियों का नाम हटाने, अपवाद पंजी से खाद्यान्न प्राप्त करने वाले लाभुकों के चिह्नितीकरण की कार्रवाई, डुप्लीकेट आधार संख्या का सत्यापन, पिछले छह महीने या अधिक समय से खाद्यान्न उठाव नहीं करने वाले लाभुकों का भौतिक सत्यापन, दाल-भात केंद्र के लाभुकों को दाल-भात ऐप्स के माध्यम से भोजन और ऑफलाइन डीलर को ऑनलाइन में परिवर्तन करने की कार्रवाई की जा रही है.

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का भी मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री के आदेश पर न सिर्फ पीडीएस सशक्तीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, बल्कि आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत आछादित लाभुकों के ई- केवाईसी के माध्यम से तेजी से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके लिए एक से 15 फरवरी, 2023 तक प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से कैंप आयोजित कर आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत आछादित लाभुकों का ई- केवाईसी के माध्यम से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित होगा. इसके लिए हर दिन लगातार कैंप का आयोजन किया जायगा. जो परिवार गुलाबी/पीला/हरा राशन कार्डधारी होंगे, ऐसे परिवार आयुष्मान भारत अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के लिए योग्य होंगे. लाभुक के निबंधन के लिए प्रज्ञा केंद्र में आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होना आवश्यक होगा.

Also Read: Jharkhand News: सुरक्षा मानक पर अनफिट हैं धनबाद शहर के अधिकांश अपार्टमेंट, जानें क्या है फ्लैट वालों की राय

ये करेंगे कार्ड बनाने और शिविर लगाने में सहयोग

इस कार्य में सहिया, राशन डीलर्स, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, सेविका एवं अन्य अधिक से अधिक योग्य परिवारों को कैंप में लाना सुनिश्चित करेंगे. सभी प्रज्ञा केंद्रों को हर दिन कम से कम 50 योग्य परिवारों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य निर्धारित है. सहिया, राशन डीलर्स, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, सेविका एवं अन्य कार्ड बनवाने में असमर्थ कम से कम 15 लोगों को हर दिन निकतम प्रज्ञा केंद्रों में लेकर जाना सुनिश्चित करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी पंचायतों में कैंप आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version