सिल्ली में सरहुल, रामनवमी और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक
शांति समिति की बैठक
सिल्ली.सरहुल, रामनवमी एवं ईद को लेकर मंगलवार को सिल्ली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में डीएसपी रंजीत सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने सरहुल के दौरान होनेवाले आयोजनों की जानकारी ली. इस दौरान शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन को कई सुझाव दिये. सरहुल के दौरान अलग-अलग इलाकों से निकलने वाली शोभायात्रा को आयोजन स्थल तक आने-जाने में सुगमता आदि के सुझाव दिये गये. डीएसपी ने बताया कि व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए सरहुल के दिन झारखंड मोड़ से लेकर सिल्ली बुंडू मोड़ तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. त्योहार के दौरान शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी. इस दौरान सभी पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी. जिला परिषद उपाध्यक्ष, प्रमुख, बीडीओ समेत अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उपप्रमुख आरती देवी, बीडीओ रेणुबाला, थाना प्रभारी मोहित कुमार, मुरी ओपी प्रभारी कुंदन कुमार, मुखिया सीमा कुमारी गोंझू, भरत मुंडा, सरिता मुंडा, रेखा देवी, कमल नाथ मांझी, फारुक मोमिन, जसुरुद्दीन, नागेंद्र गोस्वामी, विनोद साहू, गोपाल केडिया, भागवत सोनार, किशोर कुशवाहा, राजेश साहू, मनोज रजक समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.