20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: लालपुर-कोकर रोड के पास पीपल पेड़ में लगी आग, बिजली ना कटवाई होती तो हो जाता बड़ा हादसा

रांची के लालपुर कोकर रोड के पास पीपल के पेड़ में आग लग गई है. बताया गया कि पेड़ के पास गुजर रहे तारों के जाल से पीपल के पेड़ में आग लगी. समय पर बिजली ना कटवाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Undefined
Photos: लालपुर-कोकर रोड के पास पीपल पेड़ में लगी आग, बिजली ना कटवाई होती तो हो जाता बड़ा हादसा 6

लालपुर कोकर रोड के पास पीपल के पेड़ में आग लग गई है. बताया गया कि पेड़ के पास गुजर रहे तारों के जाल से पीपल के पेड़ में आग लगी.

Undefined
Photos: लालपुर-कोकर रोड के पास पीपल पेड़ में लगी आग, बिजली ना कटवाई होती तो हो जाता बड़ा हादसा 7

आग लगते ही थोड़े देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. रोड भी थोड़े देर के लिए जाम हो गया था. जहां आग लगी थी वहीं बिजली के तार भी थे, इसलिए बड़ी घटना का डर था.

Undefined
Photos: लालपुर-कोकर रोड के पास पीपल पेड़ में लगी आग, बिजली ना कटवाई होती तो हो जाता बड़ा हादसा 8

आग के कारण पेड़ की कुछ टहनियां भी जलकर गिर गईं. हालांकि, किसी ने बिजली विभाग को फोन कर बिजली कटवा दी, जिसके कारण बड़ी हदसा टल गया.

Undefined
Photos: लालपुर-कोकर रोड के पास पीपल पेड़ में लगी आग, बिजली ना कटवाई होती तो हो जाता बड़ा हादसा 9

पेड़ के नीचे दुकान लगाने वाले दुकानदार लाल बाबू शाह बताते हैं कि आग उस वक्त लगी, जब बारिश हो ही रही थी. आग लगते ही दुकानदार आनन-फानन में अपनी जगह से हट गए. वहीं, आपसी सूझ-बूझ से चौक पर ही मौजूद किसी व्यक्ति ने बिजली विभाग को फोन पर घटना की जानकारी दी.

Undefined
Photos: लालपुर-कोकर रोड के पास पीपल पेड़ में लगी आग, बिजली ना कटवाई होती तो हो जाता बड़ा हादसा 10

बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र की बिजली काटने के बाद आग फैल न सकी. स्थानीय दुकानदार बताते हैं कि अगर वक्त पर बिजली नहीं कटी होती तो बारिश के बीच ही कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, अभी आग बुझ चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें