PHOTOS: लालपुर-कोकर रोड के पास पीपल पेड़ में लगी आग, बिजली ना कटवाई होती तो हो जाता बड़ा हादसा

रांची के लालपुर कोकर रोड के पास पीपल के पेड़ में आग लग गई है. बताया गया कि पेड़ के पास गुजर रहे तारों के जाल से पीपल के पेड़ में आग लगी. समय पर बिजली ना कटवाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 3:41 PM
undefined
Photos: लालपुर-कोकर रोड के पास पीपल पेड़ में लगी आग, बिजली ना कटवाई होती तो हो जाता बड़ा हादसा 6

लालपुर कोकर रोड के पास पीपल के पेड़ में आग लग गई है. बताया गया कि पेड़ के पास गुजर रहे तारों के जाल से पीपल के पेड़ में आग लगी.

Photos: लालपुर-कोकर रोड के पास पीपल पेड़ में लगी आग, बिजली ना कटवाई होती तो हो जाता बड़ा हादसा 7

आग लगते ही थोड़े देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. रोड भी थोड़े देर के लिए जाम हो गया था. जहां आग लगी थी वहीं बिजली के तार भी थे, इसलिए बड़ी घटना का डर था.

Photos: लालपुर-कोकर रोड के पास पीपल पेड़ में लगी आग, बिजली ना कटवाई होती तो हो जाता बड़ा हादसा 8

आग के कारण पेड़ की कुछ टहनियां भी जलकर गिर गईं. हालांकि, किसी ने बिजली विभाग को फोन कर बिजली कटवा दी, जिसके कारण बड़ी हदसा टल गया.

Photos: लालपुर-कोकर रोड के पास पीपल पेड़ में लगी आग, बिजली ना कटवाई होती तो हो जाता बड़ा हादसा 9

पेड़ के नीचे दुकान लगाने वाले दुकानदार लाल बाबू शाह बताते हैं कि आग उस वक्त लगी, जब बारिश हो ही रही थी. आग लगते ही दुकानदार आनन-फानन में अपनी जगह से हट गए. वहीं, आपसी सूझ-बूझ से चौक पर ही मौजूद किसी व्यक्ति ने बिजली विभाग को फोन पर घटना की जानकारी दी.

Photos: लालपुर-कोकर रोड के पास पीपल पेड़ में लगी आग, बिजली ना कटवाई होती तो हो जाता बड़ा हादसा 10

बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र की बिजली काटने के बाद आग फैल न सकी. स्थानीय दुकानदार बताते हैं कि अगर वक्त पर बिजली नहीं कटी होती तो बारिश के बीच ही कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, अभी आग बुझ चुकी है.

Next Article

Exit mobile version