बच्चे की आंख में घुसी पेंसिल, रिम्स के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला
पढ़ाई के दौरान झपकी आने पर रामगढ़ निवासी चार वर्षीय बच्चे की आंख में घुस गयी थी पेंसिल
रिम्स के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर चार वर्ष के बच्चे की आंख में घुसी पेंसिल का टुकड़ा निकाला. पढ़ाई के दौरान झपकी आने पर रामगढ़ निवासी बच्चे की आंख में पेंसिल घुस गयी थी. आंख में तीन इंच पेंसिल का टुकड़ा घुसने से आंख क्षतिग्रस्त हो गयी थी. रामगढ़ के निजी अस्पताल से उसे रिम्स रेफर किया गया. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर रिम्स पहुंचे और नेत्र विभाग के डॉ राजीव गुप्ता से परामर्श लिया.
इसके बाद डॉ राजीव गुप्ता की टीम ने बच्चे का सफल ऑपरेशन किया. डॉ गुप्ता ने बताया कि पेंसिल का टुकड़ा तीन इंच से बड़ा था, जाे पलक के ऊपर से होते हुए मस्तिष्क तक जा पहुंचा था. ऑपरेशन में तीन घंटे से ज्यादा का समय लगा. बच्चे की उम्र कम थी, इसलिए माइक्रो सर्जरी की गयी. आंख व रोशनी बचाने में हमारी टीम सफल रही. बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. टीम में डॉ राजीव गुप्ता के अलावा डॉ दीपक लकड़ा, डॉ सुनील कुमार आदि शामिल थे.