Ranchi News : पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य 13 को जंतर-मंतर पर देंगे धरना
Ranchi News :ऑल इंडिया पोस्टल एंड आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन का 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 13 नवंबर को नयी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर में धरना देने जायेगा.
रांची. ऑल इंडिया पोस्टल एंड आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन का 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 13 नवंबर को नयी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर में धरना देने जायेगा. एसोसिएशन की राज्य समिति अपनी 28 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन का हिस्सा बनेगी. ये बातें एसोसिएशन के राज्य सचिव एमजेड खान ने कहीं. वह शनिवार को रांची जीपीओ में हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के सदस्य जुलाई से अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलनरत हैं.
28 सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा गया
पांच सितंबर को इमेल कैंपेन के माध्यम से प्रधानमंत्री, स्वास्थ, वित्त, पेंशन, संचार मंत्री व कैबिनेट सचिव को 28 सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा गया है. पेंशनर्स एसोसिएशन नयी पेंशन योजना को निरस्त करने, नयी पेंशन योजना के पेंशनर्स को ओपीएस में लाने, रेल यात्रा में सीनियर सिटीजन को कोरोना काल के पूर्व की तरह सुविधा बहाल करने, आठवें वेतन आयोग का गठन करने, कोरोना काल में 18 महीने के रुके पड़े मंहगाई भत्ते को अविलंब जारी करने समेत अन्य मांगों को मंजूर कराने को लेकर आंदोलनरत है. बैठक में साधन सिन्हा, केडी राय बैथित, गणेश चंद्र डे, एसपी मंडल, रंगनाथ पांडेय, रमेश प्रसाद सिंह, बी बारा, अमिता तिर्की, रफी अहमद और राजेंद्र महतो समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है