दाल-भात केंद्र के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है : मेयर
मेयर आशा लकड़ा ने गुरुवार को गोंदा व सुखदेवनगर थाना में चल रहे भोजन केंद्र का निरीक्षण किया. मेयर ने बताया कि गोंदा थाने में गैस सिलिंडर सील बंद है और कमरे में रखे चावल के बोरे को चूहे खा रहे हैं. फिर भी गोंदा थाना की पुलिस कह रही है कि आसपास की बस्तियों के जरूरतमदों के बीच प्रतिदिन भोजन वितरण किया जा रहा है.
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने गुरुवार को गोंदा व सुखदेवनगर थाना में चल रहे भोजन केंद्र का निरीक्षण किया. मेयर ने बताया कि गोंदा थाने में गैस सिलिंडर सील बंद है और कमरे में रखे चावल के बोरे को चूहे खा रहे हैं. फिर भी गोंदा थाना की पुलिस कह रही है कि आसपास की बस्तियों के जरूरतमदों के बीच प्रतिदिन भोजन वितरण किया जा रहा है. मेयर ने कहा कि उन्हें प्रतिदिन सूचना मिल रही थी कि थानों में जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है. इसलिए गुरुवार को भोजन केंद्रों का जायजा लिया.
इस दौरान गोंदा थाना में उपस्थित कांस्टेबल कंचन सिंह ने बताया कि रोजाना सुबह में भोजन बनता है. जब मेयर ने कांस्टेबल से पूछा कि भोजन पकाने के लिए बर्तन कहां है. जवाब में कांस्टेबल ने बताया कि सुबह में भोजन बनाने के बाद सभी बर्तन धोकर रख दिये गये हैं. इसके बाद मेयर सुखदेव नगर थाना पहुंचीं. वहां दो महिला पुलिसकर्मी जरूरतमदों के बीच चावल व टमाटर का झोर परोस रही थीं. महिला पुलिसकर्मियों को खुले हाथ से भोजन वितरण करते देख मेयर ने कहा कि हैंड ग्लब्स का उपयोग करें. साथ ही मेयर ने कहा कि राज्य सरकार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा कार्यों से हटा कर भोजन वितरण करा रही है. पुलिस का काम सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना है, न कि लोगों के बीच भोजन परोसना. सिर्फ आंकड़ों में गरीबों के बीच राशन व भोजन का वितरण हो रहा है.