रांची. एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के तीसरे दीक्षांत समारोह में नौ छात्रों को स्वर्ण, 10 को रजत और तीन को कांस्य पदक प्रदान किया गया. कुल 321 छात्रों को डिग्री प्रदान की गयी. वहीं पहली बार यूनिवर्सिटी ने एचइसी कोर कैपिटल एरिया में बने अपने कैंपस में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि और एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के चांसलर डॉ अतुल चौहान ने 2023 की कक्षा के दीक्षांत समारोह में उन छात्रों पर गर्व व्यक्त किया, जिनको डिग्री प्रदान की गयी. उन्होंने छात्रों को दृढ़ता और मेहनत के महत्व के बारे में बताया और इस बात पर जोर दिया कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. इसके अलावा उन्होंने छात्रों को माता-पिता के आशीर्वाद के महत्व का स्मरण कराया. वहीं एमिटी एजुकेशन ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यू रामचंद्रन ने संस्थापक अध्यक्ष डॉ अशोक के चौहान के प्रति आभार जताया. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अशोक के श्रीवास्तव ने उच्च लक्ष्य निर्धारित करने और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के महत्व पर जोर दिया. वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते समय उन्हें यह बताते हुए खुशी हुई कि विवि लगातार कई पहचानों के साथ सफलता की नयी ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने कहा कि सफलता अंतिम नहीं है, विफलता हमेशा के लिए नहीं है. इस दौरान 2023 की कक्षा के स्नातक और स्नातकोत्तर, दोनों छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर गौरव गुप्ता उपाध्यक्ष, राकेश जैन उपाध्यक्ष, एमिटी एजुकेशन ग्रुप, डॉ. प्रीति साहनी कंट्री हेड एमिटी इंफॉर्मेशन सेंटर व एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल सहित अन्य मौजूद थे. बलजीत शास्त्री पुरस्कार से नवाजे गये 21 छात्र : 2023 के छात्रों को जहां डिग्री प्रदान की गयी, वहीं 21 को प्रतिष्ठित बलजीत शास्त्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. समारोह में अतिरिक्त प्रशंसा प्रमाण पत्र की भी प्रस्तुति शामिल थी. जिसमें एक को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड ट्रॉफी, तीन को प्रशंसा प्रमाण पत्र और एक को डॉ अशोक चौहान सौ प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की गयी.
BREAKING NEWS
एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड का तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित
एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के तीसरे दीक्षांत समारोह में नौ छात्रों को स्वर्ण, 10 को रजत और तीन को कांस्य पदक प्रदान किया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement