रांची-हावड़ा इंटरसिटी में धुआं उठने से अफरा-तफरी
रांची-हावड़ा इंटर सिटी ट्रेन की बोगी में सोमवार को अचानक धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन संख्या 18628 के रांची से रवाना होने के बाद जोन्हा पहुंचने पर एक बोगी से धुआं उठने लगा.
रांची. रांची-हावड़ा इंटर सिटी ट्रेन की बोगी में सोमवार को अचानक धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन संख्या 18628 के रांची से रवाना होने के बाद जोन्हा पहुंचने पर एक बोगी से धुआं उठने लगा. जिसकी जानकारी लाइंसमैन ने रेलवे के अधिकारियों को दी. आनन-फानन में ट्रेन को जोन्हा में रोका गया. इसके बाद ट्रेन की जांच की गयी. जांच में पता चला कि बोगी में लगे व्हील के ब्रेक से धुआं निकल रहा है. इस कारण ट्रेन करीब आधा घंटे तक खड़ी रही. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि तापमान बढ़ने के कारण ब्रेक के पास से धुआं निकल रहा था, जिसे दुरुस्त कर दिया गया. इसके बाद ट्रेन जोन्हा से आगे रवाना हुई.
रांची से जयपुर तक सीधी ट्रेन सेवा की मांग
दक्षिण-पूर्व रेलवे के जोनल मेंबर अरुण जोशी ने रांची से राजस्थान के लिए ट्रेन चलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में काफी संख्या में लोग राजस्थान से हैं. वहीं रांची से राजस्थान कई लोग व्यवसाय के लिए आवागमन करते हैं. ऐसे में सीधी ट्रेन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से ट्रेन संख्या 12825 झारखंड संपर्क क्रांति का विस्तार जयपुर तक कराने और एक साप्ताहिक ट्रेन अजमेर/ जयपुर के लिए रांची से चलाने की मांग रेलमंत्री से करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के पूर्व रांची-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस चलती थी, जो बंद हो गयी है. इस संबंध में झारखंड और राजस्थान के कई सांसदों के अलावा चेंबर आफ कॉमर्स और विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है