निर्माण एजेंसी की लापरवाही से स्थानीय लोग परेशान
प्रतिनिधि, खलारीनिर्माणाधीन सड़क पर नियमित जल छिड़काव नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. करकट्टा खिलानधौड़ा से खलारी बैंक चौक तक और खलारी-मैक्लुस्कीगंज पथ तक सड़क बन रही है. निर्माण एजेंसी ने कालीकरण वाली सड़कों को खोद दिया है. इस पर जीएसबी बिछाया गया है. जीएसबी के कारण जहां इस सड़क पर चलने में परेशानी हो रही है वहीं धूल भी उड़ रही है. सड़क के आसपास की आबादी इससे प्रभावित हो रही है. एजेंसी पहले कंक्रीट सड़क का निर्माण कर रही है. जीएसबी बिछी सड़क की कालीकरण नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. खिलानधौड़ा में कंक्रीट सड़क का निर्माण जारी है. डायवर्सन के लिए जगह नहीं है. इसके कारण धमधमिया से विभिन्न स्कूलों के लिए जाने वाले स्कूल बस नावाडीह होकर चले जा रहे हैं. इससे करकट्टा क्षेत्र के बच्चों को अपनी व्यवस्था से स्कूल आना-जाना पड़ रहा है. तुमांग पंचायत के मुखिया संतोष कुमार महली और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने कहा कि निर्माण एजेंसी मनमाने तरीके से काम कर रही है. लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. कहा कि यही रवैया रहा तो जनता काम बंद करने पर मजबूर हो जायेगी. एजेंसी के रवैए का विरोध करने वालों में अनिल कुमार लोहरा, शिव शंकर गंझू, बासु मुंडा, विनय खलखो, अजय सिंह, अब्दुल जलील अंसारी, भुनेश्वर मिस्त्री, दीपक शर्मा, लड्डू सिंह आदि सहित ग्रामीण भी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है