मोदी की नीतियों के खिलाफ विपक्ष की जगह जनता लड़ रही चुनाव : कांग्रेस
– भाजपा को छूट और कांग्रेस से लूट की नीति के तहत देश में काम कर रहा आयकर विभाग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए भाजपा द्वारा कराये गये आंतरिक सर्वे में हार की रिपोर्ट आ चुकी है, तो मोदी के सिपहसालार के रूप में कार्य कर रही सरकारी एजेंसियां इडी, सीबीआइ, आइटी अब खुल कर मैदान में आ गयी हैं. उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह कर इस देश में चुनाव को एकतरफा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मोदी नहीं जानते कि उनकी नीतियों के खिलाफ विपक्ष नहीं, बल्कि जनता चुनाव लड़ रही है. इस बीच उन्होंने कांग्रेस का खाता फ्रिज करने के मामले में आयकर विभाग पर भी निशाना साधा. श्री ठाकुर ने कहा कि 14 लाख के डिपॉजिट पर आयकर विभाग ने कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिये पर बीजेपी के 42 करोड़ नजर नहीं आये. भाजपा ने जो नियम का उल्लंघन किया है, उसके चलते उन पर 4600 करोड़ की देनदारी बनती है.
देश में भाजपा को छूट और कांग्रेस से लूट की नीति :भाजपा को छूट और कांग्रेस से लूट की नीति के तहत देश में आयकर विभाग काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस को 1823 करोड़ का नोटिस भेजा गया है, 135 करोड़ कांग्रेस के खाते से पहले ही आयकर विभाग द्वारा निकाला जा चुका है. ठाकुर ने कहा कि इसी तरह के मामले में भाजपा के खाते की जो जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर है, उसमें 1297 लोगों ने बिना नाम-पते और बिना किसी पूरी जानकारी (केवाइसी) के 42 करोड़ रुपये भाजपा के खाते में 2017-18 में जमा किये हैं.