मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए लोगों का बढ़ रहा हाथ, सीएम जता रहे हैं आभार
कोरोना संक्रमण (Corona infection) की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में हर दिन लोगों का सहयोग बढ़ रहा है. सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ की ओर से 51 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा गया. वहीं, इंश्योरेंस एम्लाॅई एसोसिएशन, हजारीबाग डिवीजन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 9 लाख 58 हजार रुपये का चेक और 60 थर्मल स्कैनर सौंपा है.
रांची : कोरोना संक्रमण (Corona infection) की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में हर दिन लोगों का सहयोग बढ़ रहा है. सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ की ओर से 51 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा गया. वहीं, इंश्योरेंस एम्लाॅई एसोसिएशन, हजारीबाग डिवीजन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 9 लाख 58 हजार रुपये का चेक और 60 थर्मल स्कैनर सौंपा है.
बुधवार (10.06.2020) को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में सिदो- कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात किया. इस दौरान मुख्यमंत्री राहत का के लिए 51 हजार रुपये का चेक सौंपा गया.
मुख्यमंत्री ने अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका द्वारा किये गये इस सामाजिक पहल की सराहना की एवं उन्हें धन्यवाद दिया. मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक स्टीफन मरांडी, अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष निर्मल मुर्मू, महासचिव सत्यम मेहरा, सदस्य डॉ अविनाश हांसदा एवं सिद्धौर हांसदा उपस्थित थे.
दूसरी ओर, मंगलवार (09.06.2020) को इंश्योरेंस एम्लाॅई एसोसिएशन, हजारीबाग डिवीजन के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 9 लाख 58 हजार रुपये का चेक और 60 थर्मल स्कैनर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा है. उक्त राशि एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने एक दिन के ग्रॉस सैलरी में कटौती कर दिया है.
श्री सोरेन ने एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव महेंद्र किशोर प्रसाद, संयुक्त सचिव सुमित कुमार सिन्हा एवं मदन कुमार पाठक उपस्थित थे.
Posted By : Samir ranjan.