राजधानी के लोगों को समय पर नहीं मिल रहा बिजली बिल

एक साथ कई महीने का बिजली बिल आने से परेशान हैं उपभोक्ता

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:29 PM

रांची. राजधानी रांची के कई इलाकों में लोगों को समय पर बिजली बिल नहीं मिल रहा है. इससे उपभोक्ता परेशान हैं. जेबीवीएनएल के ऊर्जा मित्र कुछ मोहल्लों में समय पर बिजली बिल तैयार नहीं कर रहे हैं. कई सोसाइटी में तो करीब 50 दिन बाद बिलिंग की गयी. वहीं, कुछ उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद एक साथ हजारों का बिल थमाया जा रहा है. उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल का भुगतान करने से मिलने वाली छूट का नुकसान और देरी से भुगतान करने पर जुर्माना का डर सता रहा है. बताया गया कि कर्मचारियों की कमी के चलते डिविजनों के अंदर स्मार्ट मीटर का डेटा अपलोड करने में विलंब हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ टैरिफ में बदलाव के बाद कुछ विद्युत सब डिविजन में इस तरह की परेशानी सामने आ रही है. इन इलाकों में नहीं मिल रहा बिल : डोरंडा, हिनू, मोरहाबादी ओल्ड मार्केट एरिया, टैगोर हिल रोड, दिव्यायन, अंतु चौक, कुसुम विहार, अलकापुरी, प्रगति विहार, चिरौंदी, बोड़ेया, बैंक कॉलोनी आदि इलाकों के सैकड़ों उपभोक्ता पिछले कई माह से यह समस्या झेल रहे हैं. 48 लाख ग्राहकों का बिल प्रपत्र हर माह हो रहा तैयार : राज्य में जेबीवीएनएल के करीब 60 विद्युत सब डिविजन में बिलिंग होती है. अधिकारियों के अनुसार, राज्य में 48 लाख ग्राहकों का बिल प्रपत्र हर माह तैयार कर उन्हें भेजा जा रहा है. आपूर्ति सर्किल रांची में 6.30 लाख, जबकि शहरी क्षेत्रों में 3.50 लाख उपभोक्ताओं की बिलिंग होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version