एलोवेरा विलेज पहुंच रहे हैं लोग
नगड़ी के देवरी गांव में एलोवेरा विलेज का मामला प्रकाश में आने के बाद इस औषधीय पौधे के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है.
रांची : नगड़ी के देवरी गांव में एलोवेरा विलेज का मामला प्रकाश में आने के बाद इस औषधीय पौधे के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. एलोवेरा विलेज की संचालक एवं देवरी की मुखिया मंजू कच्छप ने बताया कि प्रभात खबर में खबर छपने के बाद लॉकडाउन में भी अासपास के गांवों के कई लोगोंं ने देवरी आकर एलोवेरा के गुण एवं उसकी खेती के बारे में जानकारी ली. अब पड़ोस के गांव के लोग भी एलोवेरा की व्यावसायिक खेती से जुड़ना चाह रहे हैं.
मंजु कच्छप ने बताया कि रांची से दो डॉक्टर भी गांव आये अौर एलोवेरा खरीद कर ले गये. कई लोगों ने लॉकडाउन हटने के बाद गांव आने की बात कही. वहीं बिरसा कृषि विवि अंतर्गत औषधीय एवं सुगंधित पौध परियोजना के अन्वेषक डॉ कौशल कुमार ने बताया कि कई जिलों के किसानों ने भी उनसे फोन द्वारा एलोवेरा खेती की जानकारी ली है और इसकी व्यावसायिक खेती करने की इच्छा जतायी है.