Loading election data...

राजधानी में लुटेरों और रंगदारों से लोग त्रस्त

लूट के अधिकतर केस में रुपये बरामद नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:19 PM

रांची (वरीय संवाददाता). राजधानी में लूट और रंगदारी की लगातार घटनाओं से आम लोग त्रस्त हैं. हालात ऐसे हैं कि लोग पैसा लेकर निकलने में असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. अधिकांश घटनाओं में लूटी गयी राशि को पुलिस बरामद ही नहीं कर पाती है. हाल के दिनों में कुछ मामलों में अपराधियों के पकड़े जाने के बाद भी लूटे गये पैसे बरामद नहीं किये जा सके. इसकी पुष्टि रांची पुलिस के आंकड़ों और तथ्यों से भी होती है. पांच महीने में लूट की 28 वारदात : पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में पिछले पांच माह अर्थात जनवरी से लेकर मई 2024 तक लूट की 28 घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. इसमें पुलिस ने 11 केस में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. वहीं दूसरी ओर 17 केस अभी अनुसंधान के लिए पुलिस के पास लंबित हैं. जनवरी माह के आंकड़ों के अनुसार, लूट की कुल आठ घटनाएं हुई थीं. इसमें गृह लूट की एक घटना थी. मार्च माह में भी अपराधियों ने गृह लूट की एक और मार्ग लूट की सात घटनाओं को अंजाम दिया. इसी तरह अप्रैल माह में गृह लूट की एक घटना और मार्ग लूट की एक घटनाओं को अंजाम दिया. पैसा लेकर निकलना सुरक्षित नहीं : आंकड़ों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि अपराधी सड़क पर लूटपाट करने के लिए पहले रेकी करते हैं. जिस कारण आम लोगों के लिए सड़क पर पैसा या अन्य सामान लेकर सुरक्षित चलना मुश्किल हो गया है. इसी तरह डकैती की दो घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें एक का अनुसंधान पूरा कर पुलिस ने चार्जशीट कर दी है, जबकि एक केस अनुसंधान के लिए लंबित है. वहीं दूसरी ओर पांच माह में रंगदारी की 32 घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें 19 मामलों में अनुसंधान पूरा कर पुलिस ने चार्जशीट कर दी. पांच मामलों में फाइल रिपोर्ट समर्पित की गयी है, जबकि आठ केस वर्तमान में पुलिस के पास अनुसंधान के लिए लंबित हैं. राजधानी में हाल में घटित लूट की प्रमुख घटनाएं : केस स्टडी-01 : 13 जून 2024- पंडरा ओपी क्षेत्र के बजरा स्थित ज्वेलरी दुकान में घुसकर हथियार के बल पर तीन अपराधियों ने 40 से 45 लाख के जेवरात और 54,000 रुपये लूट लिये. इस घटना में अभी तक न ही अपराधी पकड़े गये और न ही लूटे गये जेवरात या पैसे बरामद बरामद हुए हैं. केस स्टडी-02 : बूटी मोड़ आनंद बिहार निवासी महिला ने पांच लाख नकद और 12 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की लूट को लेकर 15 जून को बरियातू थाना में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस केस में पुलिस ने अपराधियों के बारे में सुराग लगाने के लिए संदिग्ध बाइक सवार का सीसीटीवी फुटेज हासिल किया है. लेकिन पुलिस को अपराधियों के बारे सुराग नहीं मिला है. केस स्टडी- 03 : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड दुर्गा मंदिर के समीप 29 मई को अपराधियों ने बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से 1.50 लाख रुपये लूट लिये थे. इस केस में पुलिस दो अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. लेकिन अपराधियों के पास से पैसे बरामद नहीं किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version