शहर में एक बार फिर चार दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है. शहर के दीभा मुहल्ला, धंगरटोली, चूड़ीहार मुहल्ला, महुआ चौक, आजाद नगर, खानकाह रोड, बिंड मुहल्ला, अव्वल मुहल्ला समेत अन्य मुहल्लों में पेयजलापूर्ति ठप रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सुबह होते ही लोगों को पानी की चिंता सताने लगती है. उपभोक्ताओं ने कहा कि हर माह नगर परिषद को पानी कर देते हैं. इसके बाद भी नियमित पेयजलापूर्ति नहीं होती है.
मंत्री, विधायक, उपायुक्त, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जा रही है. शहर के अधिकतर लोग पेयजलापूर्ति पर ही आश्रित हैं.
कभी पर्याप्त बिजली नहीं मिलने, तो कभी मोटर जल जाने व पाइप लीकेज के कारण पेयजलापूर्ति प्रभावित होती है. अमित कुमार, मो सोहेल, बजरंग कुमार, मो राशीद समेत अन्य ने उपायुक्त से नियमित पेयजलापूर्ति कराने की मांग की है. कहा है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन करेंगे.