Ranchi news : डीसी के जनता दरबाद में लोगों ने लगायी फरियाद
अवैध जमाबंदी, ऑनलाइन इंट्री में सुधार के मामले आये
रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को जनता दरबार में शहरी और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की समस्याएं सुनी. उसके शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया. जनता दरबार में अवैध जमाबंदी, ऑनलाइन इंट्री में सुधार, स्वयं सहायता समूह के संचालन में विवाद और स्कूल कक्ष निर्माण आदि से संबंधित मामले आये.
काजू पैकिंग के नाम पर रोजगार दिलाने के मामले की जांच का आदेश
रांची. काजू पैकिंग के नाम पर रोजगार दिलाने के मामले की जांच का आदेश डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दिया है. वहीं, महिलाओं से आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक डिटेल नहीं देने का आग्रह किया है. आदेश में डीसी ने बताया है कि चांदूर बंधु मिलन कल्याण कमेटी (हुगली से पंजीकृत) द्वारा महिलाओं को रोजगार प्रदान करने की सूचना मिली है. सात जनवरी को कांके के गोशाला मैदान में इसके लिए जनसभा आयोजित की गयी थी. डीसी ने कहा कि महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार, पैन कार्ड, बैक डिटेल को सार्वजनिक करने और पैसे के लेनदेन में सावधानी बरतें. प्रारंभिक जांच में संस्था द्वारा जो पत्र जारी किया गया है, उसमें कई अशुद्धियां मिली हैं. श्रम अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक और जेएसएलपीएस को जांच के निर्देश दिये गये हैं. मामला फर्जी पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.ओरमांझी के रुक्का में शनिवार को होगा सम्मेलन
रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर कार्यशाला सह सम्मेलन किया जायेगा. इसमें मुखिया और उप मुखिया के संवर्धन के लिए जानकारी दी जायेगी. ओरमांझी प्रखंड के रुक्का में दिन के 10:30 बजे कार्यक्रम होगा.जलछाजन की परियोजनाओं काे लेकर बैठक
उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को जलछाजन के अंतर्गत आने वाली परियोजनाओं व जलछाजन यात्रा को लेकर बैठक हुई. इसमें 15 से 31 मार्च तक सुदूर क्षेत्रों के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में तीन हजार जनसमुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश सक्षम पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में राज्य स्तरीय नोडल पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार व पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है