पिस्कानगड़ी. नगड़ी प्रखंड के रानीचुआं के समीप चल रहे तीन दिवसीय स्वर्णरेखा महोत्सव सह मकर संक्रांति मेला संपन्न हो गया. मेला टिकरा में लगे मेला का उदघाटन में विधायक नवीन जायसवाल, भाजपा नेत्री सीमा शर्मा, कुशवाहा विजय कुमार महतो, पूनम देवी सहित कई लोग मौजूद थे. मेला में झारखंड के कई शहरों और ग्रामीण इलाकों के कारीगर अपना सामान बेचने आते हैं. बच्चों के खेलने और विभिन्न तरह के झूले लगाये गये हैं. पारंपरिक हथियारों के साथ-साथ लोहा से निर्मित घरेलू बर्तनों की दुकानें भी लगी हैं. मेला में मंगलवार को स्वर्ण रेखा महोत्सव के वरीय पदाधिकारी तथा मेला संचालन समिति के सदस्यों ने नगड़ी प्रखंड के प्रभात खबर के पूर्व पत्रकार स्व प्रदीप कुमार महतो के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्होंने श्रद्धांजलि दी. मेला को लगाने और सफल बनाने में में तपेश्वर केशरी, हेमंत केशरी, शाहिद अहमद, चूड़ामणि महतो व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है