Loading election data...

झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के क्रिसमस कार्निवाल में झूमे लोग

पुरुलिया रोड स्थित लोयला मैदान से डंगराटोली चौक, पुरुलिया रोड होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक क्रिसमस उत्सव यात्रा निकाली गयी. सैकड़ों युवा शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2023 6:03 AM

लाइफ रिपोर्टर @ रांची : झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (जेसीवाइए) के बैनर तले विभिन्न चर्च के युवाओं ने क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया. पुरुलिया रोड स्थित लोयला मैदान से डंगराटोली चौक, पुरुलिया रोड होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक क्रिसमस उत्सव यात्रा निकाली गयी. सैकड़ों युवा शामिल हुए. इस दौरान रिजॉयस यूथ बैंड के कलाकारों ने खुले वाहन पर लाइव परफाॅर्म किया. सारा जमाना एहे कहें न आइज राती यीशु जनम लिया रे…, चलू जाब रे बैतुलहम गांव यीशु जनमैं उद्धार करैया…, सोने सोने केरा चांवर डोले भइया…, कोन कोना में झाड़ू तारा चमकथे…, चरनी में सुताय देले मां मरियम अपन दुलार यीशु बेटा के…, शीत पानी झराय ऐ हो राइत के अंधेरा करैना रे पहेरा गड़ेरिया लाठी टेइक टेइक ओ हो…जैसे क्रिसमस के कई सादरी गीत प्रस्तुत किये. अलबर्ट एक्का चौक होते हुए यह उत्सव यात्रा सर्जना चौक पहुंची. यहां क्रिसमस केक काट कर लोगों को क्रिसमस नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयीं.

इकट्ठा चलेंगे, तो सही मायने में इस राष्ट्र के बच्चे बनेंगे

इस अवसर पर डालटेनगंज के बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा कि यह क्रिसमस का समय है, खुशियों का समय है. आप युवा क्रिसमस का कार्निवाल मना रहे हैं. हम यह इसलिए मनाते हैं क्योंकि एक छोटा सा बालक हमें चलने का रास्ता दिखाने के लिए इस दुनिया में आया. यह रास्ता प्रेम और शांति का है. जब हम प्रभु यीशु ख्रीस्त का जन्मोत्सव मनाते हैं, तो शांति के राजा का जन्मोत्सव मनाते हैं. इसलिए जब हम खुशियां मनायें, तो उन बच्चों, महिलाओं और सभी लोगों को लोगों को भी याद करें, जो ऐसी जगहों में हैं जहां संघर्ष चल रहा है. चाहे वह फिलस्तीन हो, चाहे इजरायल, सीरिया, अफ्रीका या मणिपुर. जहां भी संघर्ष चल रहा है, वहां प्रार्थना करते हैं कि हमारे शांति के राजा वहां शांति लाने में मदद करें. दूसरी बात, बालक यीशु एक गरीब बच्चा बनकर गोशाला में पैदा हुए. जब हम आनंद मनाते हैं, तो जरूरतमंदों की भी सुधि लें. और तीसरी बात, ये शांति के राजा हमें भाई-बहन बनाने के लिए आये. वे सभी के राजा हैं, इसलिए किसी के बीच भेदभाव नहीं करते. हम सब एक हैं, एक ही ईश्वर की संतान हैं. जब हमारे बीच विभाजन होगा, तो प्रगति नहीं होगी. हम एक साथ आगे बढ़ें. सभी को प्रभु का आशीष मिले. भगवान, चाहे आप उसे किसी भी नाम से बुलाते हैं, आपके परिवार में आयें. खुशियां और शांति दें. मेरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू इयर.

जेसीवाइए के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने कहा कि क्रिसमस यात्रा के जरिये यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि क्रिसमस खुशियां, प्रेम और शांति बांटने का त्योहार है. यह सिर्फ ईसाइयों के लिए नहीं, बल्कि समस्त मानव जाति के लिए है. इस अवसर पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, शिवा कच्छप, विमल जॉन खेस, पंकज सोनी, कुमार राजा, राजेश किरण महतो, राकेश पॉल, वसीम अंसारी, अंशु लकड़ा मौजूद थे. आयोजन में अलबिन लकड़ा, अभिषेक बाड़ा, अरुण नगेशिया, हितेश पन्ना, शैलू डाहंगा, शशि टूटी, राम नायक, विकास तिर्की, दीपक लकड़ा, संदीप उरांव आदि मौजूद थे.

संत मरिया महागिजाघर में दो दिवसीय मिलन उत्सव शुरू

संत मरिया महागिरजाघर में दो दिवसीय मिलन उत्सव शुरू हुआ. इस उत्सव में युवाओं ने कई स्टॉल लगाये हैं, जिसका आनंद लेते नजर आये. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में संत अन्ना स्कूल, धुमसा टोली यूथ और लकड़ा बैंड, संदीप बैंड, व आकाश बैंड के कलाकारों ने समां बांधा. मंच संचालन एलीन एंजेला बाड़ा व विनीत मिंज ने किया. फादर आनंद डेविड, फादर दीपक, फादर जॉर्ज, फादर अंजेलुस, फादर सुरेश व अन्य मौजूद थे.

सत्यभारती में स्मार्ट की क्रिसमस गैदरिंग

सत्यभारती संचार केंद्र, पुरुलिया रोड में स्मार्ट की क्रिसमस गैदरिंग हुई. संगीत सीखने वाले बच्चों ने कार्यक्रम पेश किये. ”कम ऑल यी फेथफुल…, जीवन की ज्योति जगी जगी…,बेथलेहम की नगरी में…, दूत सेना स्वर्ग से उतर कर…, झिंगुर बोले न…, चरनी ऊपरे का तारा टिम टिम चमकेला…, देखू जनम लेलय यीशु…, भइया रे तोरे लगिन तारा जे चमकै…, जिंगल बेल्स… व अन्य क्रिसमस गीत प्रस्तुत किये. मौके पर फादर अमृत लकड़ा, फादर जस्टिन, फादर एलेक्स तिर्की आदि मौजूद थे.

Also Read: Life Style : इन आदतों को आज ही कहें अलविदा, वर्क प्लेस पर बजेगा आपका डंका

Next Article

Exit mobile version