10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के लोग भी बेसब्री से कर रहे 5G का इंतजार, HD मूवी मिनटों में होगी डाउनलोड

झारखंड के लोग भी अब बेसब्री से 5G का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, देश के कई शहरों में Airtel और JIO ने 5G की शुरुआत कर दी है. अगले साल से झारखंड में भी यह सेवा शुरु होने वाला है. जिससे लोगों में खासा उत्साह है. 5G के आने से कई चीजों में बदलाव आएगा.

Ranchi News: देश के कई प्रमुख शहरों में एयरटेल और जियो ने 5G की शुरुआत कर दी है. रांची सहित झारखंड के लोग भी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. रांची सहित अन्य शहरों में भी अगले साल से यह शुरू होनेवाला है. खास कर युवाओं में काफी उत्साह है. जानकारों का कहना है कि 5G से कई चीजों में बदलाव आयेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि 5G देश के हर सेक्टर को प्रभावित करेगा. साथ ही तकनीक एवं स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में यह क्रांति का वाहक बनेगा. 5G से कैसे और किन-किन क्षेत्रों में फायदा होगा, कैसे यह अनुभव बदलेगा.

जानिये क्या है 5G

5G सबसे आधुनिक स्तर का नेटवर्क है. खासियत यह है कि इंटरनेट स्पीड तेज होगी. मोबाइल फोन या लैपटॉप में आप जब कोई भी चीज सर्च करेंगे, तो तुरंत रिजल्ट नजर आयेगा. सबसे बड़ी खासियत यह कि यह निचली फ्रीक्वेंसी के बैंड से लेकर हाइ बैंड तक की वेव्स में काम करेगा. इसका नेटवर्क ज्यादा व्यापक और हाइ स्पीड होगा. इसमें पहले से ज्यादा नेटवर्क को संभालने की क्षमता होगी. अनुभव भी यूजर फ्रेंडली होगा.

Also Read: Wedding Shopping: रांची में सजा लगन का बाजार, ब्राइडल लहंगे से लेकर ज्वेलरी के लेटेस्ट कलेक्शन की डिमांड
एक Gbps तक की होगी स्पीड

5G सेवाओं में स्पीड एक Gbps तक मिलेगी. ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगी. मौजूदा 4G स्पीड की तुलना में 10 गुना तेज गति का आनंद ले सकते हैं. डाउनलोडिंग और अपलोडिंग तेजी से हो सकेगा. वर्तमान में एयरटेल ने नयी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, वाराणसी, नागपुर, सिलीगुड़ी, गुड़गांव, पुणे एवं असम में 5G सेवाएं शुरू की हैं. जबकि, जियो ने नयी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु में सेवाएं शुरू कर दी हैं.

न हों परेशान, नहीं बदलना होगा सिम

खास बात यह है कि 5G सेवाओं का लाभ लेने के लिए सिम बदलने की जरुरत नहीं है. कंपनियों ने इसे ध्यान में रख कर ऐसा बनाया था कि ग्राहकों के पास उपलब्ध 4G सिम ही 5G में काम करें. हां, लेकिन इसके लिए 5G वाला हैंडसेट होना जरूरी है. प्रारंभ में ग्राहकों को वेलकम ऑफर के माध्यम से 5G सेवाओं का लाभ मिलेगा. इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा. 5G नेटवर्क वाले हैंडसेट रखने वाले ग्राहकों को अपने नेटवर्क सेंटिंग में 5जी का विकल्प दिखायी देगा. सेवा का लाभ लेने के लिए उन्हें इसका चयन करना होगा. इसके बाद, वे इसका लाभ ले सकेंगे.

जानें, देश के बाजार को कैसे बदल देगा 5G

  • 78 देशों में 200 दूरसंचार कंपनियों ने 5G टेक्नोलॉजी की शुरुआत कर दी है.

  • भारत में 5G की हाल में शुरुआत हुई है. अनुमान है कि 2026 तक देश में 350 मिलियन 5G सब्सक्रिप्शन होंगे.

  • हाल के अनुमानों के अनुसार, 5G संचालित स्वास्थ्य सेवाओं वाले एप्स 2030 तक वर्ल्ड जीडीपी में 530 बिलियन अमेरिकी डाॅलर का योगदान देंगे.

  • वैश्विक 5G कोर बाजार का आकार 2020 के अनुसार, 630 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़ कर 2025 तक 9,497 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो जायेगा.

5G से शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में क्रांति आयेगी

जानकारों का कहना है कि हाई स्पीड के कारण वेबसाइटें जल्दी खुलेंगी. साथ ही वीडियो कॉल्स में कोई बाधा नहीं आयेगी. 5G से ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया बदलेगी. 5जी स्पीड गेमिंग का अनुभव बेहतरीन कर देगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी), रोबोटिक्स जैसे इनोवेशन के क्षेत्र को 5G से काफी मदद मिलेगी. 5G से शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में क्रांति आयेगी. ऑनलाइन क्लास, डिस्टेंस एजुकेशन आदि में बदलाव आयेंगे. पढ़ाई में रिसर्च को तेजी मिलेगी. नये कौशल सीखने और काॅम्प्लेक्स आइडिया पर काम करने में रुचि रखने वाले छात्र एआर और वीआर के उपयोग से चलनेवाले इंटरैक्टिव क्लास रूम्स का लाभ उठा सकते हैं.

1.25 मिनट में डाउनलोड होगी HD मूवी

जानकार बताते हैं कि 600 एमबपीपीएस की गति पर दो घंटे की लगभग छह जीबी फाइल वाली हाइ डेफिनेशन मूवी को 1.25 मिनट में डाउनलोड किया जा सकेगा. वहीं, 4K सिनेमा (अल्ट्रा हाइ डेफिनेशन यानी काफी उच्च गुणवत्ता वाली) को डाउनलोड करने में लगभग तीन मिनट का समय लगेगा. 5G में हाइ स्पीड भारत में प्रति ग्राहक औसत डाटा खपत को 1. 5 साल में दोगुना कर देगी.

रिपोर्ट : राजेश कुमार, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें