रांची. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया गया. इस दौरान पार्टी के नेता-कार्यकर्ता ढोल-बाजे पर खूब थिरके. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के दुष्प्रचार को सिरे से खारिज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांरटी पर भरोसा जताया है. दिल्ली की जनता ने आपदा के खिलाफ प्रचंड जनादेश दिया है.
तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले सबक लें : रविंद्र राय
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि आज दिल्ली की जनता ने झूठ और फरेब को बेनकाब कर दिया है. विकास विरोधी और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले राजनीतिज्ञों को इस जीत से सबक लेनी चाहिए. सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी फरेबी पार्टी आपदा पार्टी को दिल्ली की जनता ने सबक सिखाया है. दिल्ली की जनता ने आप पार्टी को केवल चुनाव नहीं हराया, बल्कि अरविंद केजरीवाल को चित से उतार दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि दिल्ली की देवतुल्य जनता ने झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार और अहंकार की राजनीति को नकारते हुए विकास और विश्वास की राजनीति पर मुहर लगायी है. दिल्ली आप-दा मुक्त हो गयी.
असत्य पर सत्य की जीत है : कर्मवीर
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि यह जीत असत्य पर सत्य की जीत है. झूठे वादों और झूठी राजनीति से जनता को बहुत दिनों तक नहीं बरगलाया जा सकता. प्रदेश महामंत्री व सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि दिल्ली के जनादेश ने राष्ट्रवाद और तीव्र विकास की राजनीति को मजबूती प्रदान की है. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार अब जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी. मोदी की गारंटी अब जमीन पर साकार होगी.
जनता ने झूठे और भ्रष्टाचारी लोगों को सबक सिखाया
विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि पिछले एक दशक से दिल्ली की जनता को केवल मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाये गये. आज जनता ने झूठे और भ्रष्टाचारी लोगों को सबक सिखाया. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि दिल्ली में आखिरकार आप के पाप का घड़ा फूट ही गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व पर दिल्ली की जनता ने अपनी आस्था व्यक्त की है. प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाने वालों में आरती कुजूर, गणेश मिश्र, सरोज सिंह, शिवपूजन पाठक, अविनेश सिंह, अजय साह, राफिया नाज, आरती सिंह, सीमा सिंह, राहुल अवस्थी, शशांक राज, पवन साहू, अशोक बड़ाइक, अरुण झा, रमेश सिंह, समर सिंह, तारिक इमरान समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है