16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग : पुलिस और सामाजिक संगठनों ने मदद के लिए बढ़ाये हाथ

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व लॉकडाउन के कारण उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए पुलिस समेत सामाजिक संगठनाें के लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.

रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व लॉकडाउन के कारण उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए पुलिस समेत सामाजिक संगठनाें के लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. सामाजिक संगठन के लोग अपने स्तर से मदद की पेशकश कर रहे हैं. राजधानी में जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य व जरूरी सामान पहुंचाने के लिए कई लोग मदद कर रहे हैं.

पंडरा स्कूल में बंटा मध्याह्न भोजन योजना का चावल

रांची : विद्यालय प्रबंधन समिति ने कोरोना संकट को देखते हुए राजकीय कृत मध्य विद्यालय, पंडरा में मध्याह्न भोजन योजना के आवंटित चावल का वितरण किया. विभागीय निर्देश के बाद शनिवार को जरूरतमंदों के बीच राशन काे सुरक्षा उपायों के साथ कड़ी निगरानी में बांटा गया. कार्यक्रम के दौरान लाभुकों को सुरक्षा उपायों के तौर पर एक मीटर की दूरी, मास्क का प्रयोग एवं साबुन से हाथ धोने और सेनिटाइजर के नियमित उपयोग के संदेश के साथ इस कार्य को संपन्न किया गया. समिति ने बताया कि संबंधित कोष में राशि प्राप्त होते ही डीबीटी स्कीम से बच्चों के खाते में कुकिंग लागत के साथ ही अतिरिक्त पोषाहार की राशि भेज दी जायेगी.

सेवा भारती ने 274 लोगों को भोजन कराया

रांची : सेवा भारती रांची महानगर द्वारा सेवा भारती प्रांतीय कार्यालय बिरसा चौक, प्रकाश नगर, सेवा निकेतन परिसर में 274 जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया. संस्था द्वारा बताया गया है कि रविवार को 500 से अधिक लाेगों तक भोजन पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. भोजन वितरण के साथ उनको सेनेटाइज भी किया जा रहा है. वहीं संस्था की डॉली कुजारा ने लोगों को हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया. इस कार्य में राष्ट्रीय सेवा भारती के गुरुशरण प्रसाद, प्रांतीय सह सचिव ऋषि पांडेय, राधेश्याम अग्रवाल, गिरीश मल्होत्रा, पूनम आनंद, श्याम टोरका व अनिरुद्ध कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं.

भूखे मवेशियों के लिए पुलिस ने पहुंचाया चारा

रांची : लॉकडाउन के कारण पशुओं को चारा मिलने में हो रही कठिनाई को देखते हुए शनिवार को डोरंडा थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने डोरंडा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में घूम-घूमकर पशुओं को चारा उपलब्ध कराया. थाना क्षेत्र के पशु पालकों को भी उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर पशुओं को चारा मिलने में कोई कठिनाई हो रही है या गाड़ियों के नहीं चलने की वजह से चारा पहुंचाने में कठिनाई हो रही है, तो वे इसकी जानकारी पुलिस को दे सकते हैं. थाना प्रभारी ने ऐसे वाहनों को पास भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. थाना प्रभारी ने छोटे खटाल संचालक को भी पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराया है. डोरंडा थाना प्रभारी ने यह काम एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर किया है.

इधर, एसएसपी ने डोरंडा थाना प्रभारी को इस काम के लिए पांच हजार रुपये रिवार्ड देने की घोषणा की है. इसी तरह लॉक डाउन के दौरान पकड़े गये लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पकड़ कर वीडियो फिल्म दिखाने के लिए चुटिया, लालपुर और सदर थाना प्रभारी को रिवार्ड देने की घोषणा की है. इसी तरह ट्रैफिक पुलिस के कुछ सिपाहियों को रिवार्ड देने की घोषणा की गयी है. समाज के प्रति भी बेहतर करने वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर एसएसपी ने रिवार्ड देने का निर्णय लिया है.

रेल कर्मियों ने खानाबदोश के बीच बांटा राशन

रांची : रांची मंडल के रेल सुरक्षा बल के जवानों ने शनिवार को जगन्नाथ मंदिर, धुर्वा के समीप रहनेवाले 30-35 गरीबों के बीच एक सप्ताह के लिए चावल, दाल, सब्जी एवं राशन की अन्य सामग्री का वितरण किया. वितरण करने के बाद रेल सुरक्षा बल ने सभी को घर से बाहर नहीं निकलने के लिए समझाया. 21 दिनों के लाॅकडाउन में मजदूर एवं खानाबदोश परिवार के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. रांची रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव को सूचना मिली कि जगन्नाथपुर मंदिर के समीप 30-35 खानाबदोश परिवार हैं, जिन्हें भोजन नहीं मिल रहा है. इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए राशन सामग्री वितरण के लिए वहां रेल मंडल के सुरक्षा बल के कर्मचारियों को भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें