वरीय संवाददाता, रांची. कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची में सोमवार को सरना स्थल मैदान में डुम्बु जतरा के आयोजन को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गये. एक पक्ष के लोगों ने जतरा के आयोजन को रोकने का प्रयास किया. इससे दूसरे पक्ष के लोगों में आक्रोश भर गया. इसकी सूचना मिलने पर आसपास से बड़ी तादाद में दूसरे पक्ष के लोग जतरा स्थल पर पहुंच गये. आयोजन से जुड़ी ग्राम सभा पुरानी रांची के विजय उरांव व अध्यक्ष अतुल कुमार केरकेट्टा ने कहा कि हर साल कार्तिक पूर्णिमा की तृतीया को जतरा लगता है. इसको लेकर आयोजन स्थल पर साज-सज्जा किया जा रहा था. इसी दौरान एक पक्ष के कुछ लोग आये और कहा कि इस तरह का आयोजन यहां पर नहीं करने देंगे. जबकि वर्षों से यह आयोजन होता आया है. लेकिन आज जिस तरह से पारंपरिक जतरा को रोकने का प्रयास किया गया, यह भाईचारा को तोड़ने का प्रयास है. इसी दौरान दूसरे पक्ष द्वारा आयोजन स्थल पर पत्थलगड़ी की गयी. कार्यक्रम शाम के समय किया जा रहा था. घटनास्थल पर हुए तनाव के मद्देनजर एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं दोनों पक्षों को बुलाकर कोतवाली पुलिस ने शांत करा दिया. इसके बाद जतरा का आयोजन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है