हेसालौंग में सरहुल शोभायात्रा में उमड़े लोग

पहान सुरेश मुंडा व बिगू मुंडा ने पारंपरिक विधि से झखरा सरना स्थल पर चेंगन कटी, सखुवा वृक्ष व ग्रामीण देवता की पूजा की

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 8:53 PM

मैक्लुस्कीगंज

मैक्लुस्कीगंज में प्रकृति पर्व सरहुल हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. मैक्लुस्कीगंज इंटर कॉलेज परिसर में हेसालौंग ग्राम प्रधान रबींद्र मुंडा के नेतृत्व में आयोजित पूजन कार्य की शुरुआत पहान सुरेश मुंडा व बिगू मुंडा ने पारंपरिक विधि से झखरा सरना स्थल पर चेंगन कटी, सखुवा वृक्ष व ग्रामीण देवता की पूजा कर की. इस दौरान पाहनों ने गांव की सुरक्षा, आनेवाले समय में अच्छी बारिश व अनाज की अच्छी पैदावार, कोरोना जैसे महामारी आदि नकारात्मक शक्तियों से मानव अन्य सभी जीव जंतुओं को बचाने आदि की कामना की. पाहनों ने नये साल की शुरुआत के प्रतीक माने जानेवाले सरहुल की शुभकामनाएं देते हुए भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया. इस अवसर पर स्थानीय लोग पारंपरिक वस्त्र धारण कर नाचते-गाते दिखे, कार्यक्रम में मुंडा टोली, गंझूटोला, लरभेदवा का खोड़हा टीम का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. नाचने गाने का सिलसिला देर शाम तक चला. मौके पर राजेश साहू, अनंत मुंडा, मनीष भगत, पंकज, लखन प्रसाद साहू, विशेश्वर प्रसाद, मनोज मुंडा, विजय मुंडा, बूटन मुंडा, लालदेव गंझू, जिम्मी, रामलखन भगत, बिशेश्वर मुंडा, महावीर गंझू, झुनू मुंडा, कैली देवी, सुमित्रा देवी, तुलसी देवी, सावित्री देवी, बबलू मुंडा, विशाल, रमेश, सन्तोष, जलेश्वर, प्रदीप, मुकेश, अजय, राहुल सहित श्रद्धालु मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version