city news : पूर्व पार्षद वेदप्रकाश सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग
बंद रही धुर्वा में दुकानें, सेक्टर टू साप्ताहिक बाजार नहीं लगा
रांची. वार्ड 39 के पूर्व पार्षद वेदप्रकाश सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को सीठियो घाट में किया गया. मुखाग्नि पुत्र अंशु सिंह ने दी. शव यात्रा में शामिल हजारों लोगों ने वेदप्रकाश सिंह अमर रहे के नारे लगाये. इससे पहले सुबह 9.30 बजे इंडिगो के विमान से उनका पार्थिव शरीर रांची लाया गया. वहीं पार्थिव शरीर के घर पहुंचने पर हजारों लोगों ने उनका अंतिम दर्शन किया. इसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे. पूर्व पार्षद के निधन पर धुर्वा बस स्टैंड, जेपी मार्केट के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. वहीं सेक्टर टू साप्ताहिक बाजार भी नहीं लगा. वेदप्रकाश सिंह की अंतिम यात्रा उनके घर से सीठियो के लिए सुबह 11.30 बजे निकला. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक राजेश कच्छप, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव, सुनील सहाय, पार्षद आनंद मूर्ति, ओमप्रकाश, उर्मिला यादव, सबिता कुजूर, कृष्णा महतो, राजद नेता गौरीशंकर यादव, समाजसेवी भैरव सिंह, मुनुचुन राय सहित हजारों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है