14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी रांची की सड़कों पर हिचकोले खा रहे लोग, चलना हुआ मुश्किल, देखें Pics

राजधानी रांची में एलिवेटेड रोड और फ्लाइओवर की आस में लोग हर दिन मुख्य सड़कों पर गिर रहे हैं. कारण है सड़क के बीचो-बीच गड्ढे कर उसे छोड़ देना. मिट्टी जांच के नाम पर सड़कों को खोद दिया गया, लेकिन उसे पूरी तरह से भरा नहीं गया. इसके कारण आये दिन लोग वाहनों के साथ गिर कर घायल हो रहे हैं.

Undefined
राजधानी रांची की सड़कों पर हिचकोले खा रहे लोग, चलना हुआ मुश्किल, देखें pics 5

फ्लाइओवर निर्माण के कारण कांटाटोली में पूरी सड़क को घेर लिया गया है. जो थोड़ी सड़क बची है, वह भी गड्ढों से भरी है. इसके कारण आने-जाने के लिए संकरा रास्ता बचा है, लेकिन इस रास्ते का भी हाल बेहाल है. सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं. ये गड्ढे भी बड़े-बड़े हो गये हैं.रांची के अरगोड़ा स्थित कटहल मोड़ के समीप नोबा नगर की ओर जानेवाली सड़क की स्थिति काफी खराब है. इस सड़क को देख कर यह नहीं लगता है कि यह रांची में है. ऐसा लगता है कि यह शहर की नहीं, बल्कि किसी सुदूर गांव की सड़क है. यहां सड़क का नामोनिशान नहीं है. इस सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं.

Undefined
राजधानी रांची की सड़कों पर हिचकोले खा रहे लोग, चलना हुआ मुश्किल, देखें pics 6

रांची के अरगोड़ा स्थित कटहल मोड़ के समीप नोबा नगर की ओर जानेवाली सड़क की स्थिति काफी खराब है. इस सड़क को देख कर यह नहीं लगता है कि यह रांची में है. ऐसा लगता है कि यह शहर की नहीं, बल्कि किसी सुदूर गांव की सड़क है. यहां सड़क का नामोनिशान नहीं है. इस सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं.

Undefined
राजधानी रांची की सड़कों पर हिचकोले खा रहे लोग, चलना हुआ मुश्किल, देखें pics 7

रांची के चिरौंदी स्थित बैंक कॉलोनी के अमृत नगर जाने वाले सड़क का हाल बेहाल है. हाल में हुई बारिश के कारण यहां की सड़क पर इतना कीचड़ भर गया है कि पैदल चलनेवाले भी फिसल कर गिर रहे हैं. सड़क की बदहाली को देखते हुए लोग घरों में रहने को मजबूर हो गये हैं. यहां पहले कच्ची सड़क थी. ऊपर से सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क खोद दी गयी, जिससे सड़क और बदहाल हो गयी है.

Undefined
राजधानी रांची की सड़कों पर हिचकोले खा रहे लोग, चलना हुआ मुश्किल, देखें pics 8

रांची के इटकी रोड में एलिवेटेड रोड बनना है. इसके कारण सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है. नतीजा है कि इटकी रोड पूरी तरह जर्जर हो गया है. बारिश में गड्ढे बड़े होते जा रहे हैं. कहीं-कहीं तो सड़क ही नहीं दिख रही. वाहन चालकों को गड्ढे में घुसकर आना-जाना पड़ रहा है. यही कारण है कि हर दिन दोपहिया वाहन चालक गिर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें