प्रबंधन संस्थान ग्रामीण विकास में मदद दें : डॉ प्रसाद

.एक्सआइएसएस रांची ने ब्लैक रॉक माइनिंग एंड मिनरल कंसल्टेंसी (बीआरएमएमसी) के अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 12:32 AM

रांची.एक्सआइएसएस रांची ने ब्लैक रॉक माइनिंग एंड मिनरल कंसल्टेंसी (बीआरएमएमसी) के अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर मंगलवार को परिचर्चा हुई. एक्सआइएसएस रांची के निदेशक डॉ जोसेफ मरियानूस कुजूर एसजे ने प्रशिक्षण मॉड्यूल के उद्देश्यों पर चर्चा की. कहा कि प्रशिक्षण से प्रशिक्षु अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में प्रोफेशनल बन सकेंगे. नैतिक जिम्मेदारियों के साथ सॉफ्ट स्किल को बढ़ाने से प्रभावशाली कार्य करना संभव है. वहीं, बीआरएमएमसी के सीइओ डॉ अमृतांशु प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन संस्थान शिक्षा के साथ-साथ ग्रामीण विकास में सहयोग कर सकती है. इससे समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा. संस्था के डीन अकादमिक डॉ अमर एरॉन तिग्गा ने संस्थान के सिद्धांतों का पालन कर उसकी उन्नति में सहयोग करने की प्रेरणा दी. प्रशिक्षण सत्र के दौरान कर्मियों को सीएनटी अधिनियम 1908, भूमि अधिग्रहण और कोयला धारक क्षेत्र अधिग्रहण और विकास अधिनियम 1957 समेत अन्य विषयों पर जानकारी दी गयी. मौके पर सीसीएल के उप-प्रबंधक हिमालय इंद्रप्रस्थ ने खनन के लिए भूमि अधिग्रहण के अनुभव, चुनौती और अवसरों की जानकारी दी. इसके अलावा डॉ पूजा, डॉ बिनीता लकड़ा, डॉ अनंत कुमार, डॉ भवानी प्रसाद महापात्रा समेत अन्य ने कार्यक्षेत्र में जरूरी प्रबंधन कौशल से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version