20 किमी के दायरे में रहनेवालों को नहीं लगेगा टैक्स
टोल टैक्स विवाद का हल गुरुवार को वार्ता के बाद निकला
अनगड़ा. एनएच-33 रांची रिंग रोड के रामपुर-विकास खंड में हेसल में नवनिर्मित टोल प्लाजा में तीन दिनों तक चले विरोध-प्रदर्शन के बाद गुरुवार को ग्रामीणों व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. जिसमें स्थानीय ग्रामीणों से टोल टैक्स नहीं लेने, टोल प्लास में विस्थापित ग्रामीणों को नियोजित करने का निर्णय लिया गया. टोल ले रही इगल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आशुतोष पारिख ने कहा कि 20 किलोमीटर के दायरे में रहनेवाले ग्रामीण आधार कार्ड दिखाकर बगैर टैक्स दिये आवागमन कर सकते हैं. स्थानीय व्यवसायिक वाहनों को भी टैक्स में छूट दिया जायेगा. बैठक में पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, जिप सदस्य अनुराधा मुंडा, सुंदरी तिर्की, मुखिया कविता देवी, थाना प्रभारी हीरालाल साह, प्रमुख दीपा उरांव, सुरेंद्र महतो, जलेश्वर महतो उर्फ मार्शल, मुस्तफा अंसारी, आतिश महतो, राजेंद्र मुंडा, जयपाल हजाम, सत्यदेव मुंडा, जलनाथ चौधरी, सूरज नारायण महतो, अब्दुल इमाम अंसारी, मदरा मुंडा, रामनाथ महतो, सुप्रेश महतो, डॉ रिझु नायक, सुनील महतो, ज्योतिष महतो, सोनालाल महतो, सिकंदर अंसारी, दुर्गा महतो सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है