21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में जड़ा ताला

पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड की सांगबार पंचायत में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ दिया. तालाबंदी के बाद ग्रामीण करीब दो घंटे तक गेट के सामने धरना-प्रदर्शन करते रहे.

प्रतिनिधि (नीलांबर-पीतांबरपुर).

पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड की सांगबार पंचायत में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ दिया. तालाबंदी के बाद ग्रामीण करीब दो घंटे तक गेट के सामने धरना-प्रदर्शन करते रहे. उन्होंने बीडीओ से पंचायत में बंद पड़ी सभी जलमीनार और चापाकल को चालू कराने की मांग की. कहा कि जब तक पानी नहीं मिलेगा, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. सूचना मिलने पर लेस्लीगंज थाना के एएसआइ राजू मांझी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मेन गेट का ताला खुलवाया. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय और पीएचइडी के नाम से ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि ‘नल-जल योजना’ में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. इसके पहले पंचायत की ओर से भी जो जलमीनार लगायी गयी थी, उसमें भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी थी. तब भी ग्रामीणों ने विरोध किया था. लेकिन, इसे अनसुना कर दिया गया था. लगतार ग्रामीणों की मांग दरकिनार की जा रही है, जिससे गंभीर जलसंकट उत्पन्न हो गया है. लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. प्रचंड गर्मी में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी पदाधिकारियों की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों ने योजना में गड़बड़ी रोकने, जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने और सही तरीके से पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की है. मौके पर पिंटू पांडेय, शोभा देवी, नितेश शुक्ला, आलोक पांडेय, लाखो देवी, छेदी राम, कालो देवी, प्रतिमा देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें