15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोपड़ी छोड़ फ्लैट में जाने को तैयार नहीं लोग, रांची नगर निगम पिछले 3 साल से कर रहा प्रयास

रांची नगर निगम करमटोली तालाब के पास रह रहे लोगों को थड़पखना के वीर बिरसा नगर में बने अपार्टमेंट में फ्लैट दे रहा है, लेकिन यहां के 11 में से 9 परिवार झोपड़ी छोड़कर फ्लैट में आने को तैयार ही नहीं है. यहां से इन लोगों को हटाने के लिए नगर निगम पिछले तीन साल से प्रयास कर रहा है.

Ranchi News: करमटोली तालाब के पास झोपड़ी में रहने वाले नौ परिवार अपना घर छोड़ने को तैयार नहीं हैं. यहां से इन लोगों को हटाने के लिए नगर निगम पिछले तीन साल से प्रयास कर रहा है. निगम इन्हें थड़पखना के वीर बिरसा नगर में बने अपार्टमेंट में फ्लैट दे रहा है. लेकिन, ये लोग अपना खपरैल मकान छोड़ कर वहां जाने को तैयार नहीं हैं. इधर, इन लोगों के नहीं हटने से नगर निगम करमटोली तालाब का सौंदर्यीकरण नहीं कर पा रहा है.

11 में से केवल दो लोगआए

यहां रहने वाले लालू महली, सुमित कुमार, अंजन राम, रामकेश्वर राम, रंजन राम, विकास राम, रानी कुमारी, त्रिवेणी उरांव, लोकेश्वर साहनी, गायत्री देवी व सोमरी देवी (कुल11) को फ्लैट आवंटित किया जा सके, इसके लिए आठ फरवरी को निगम ने मान-मनौव्वल कर इन लोगों को बुलाया था. लेकिन, 11 में से सिर्फ दो लोग ही लॉटरी में भाग लेने के लिए पहुंचे. इस कारण दो लोगों को ही फ्लैट का आवंटन किया जा सका.

सिक्योरिटी के रूप में देने होंगे 50 हजार

फ्लैट के एवज में निगम लाभुकों से 50 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी के रूप में ले रहा है. लेकिन, लोग यह राशि भी देने को तैयार नहीं हैं. रांची नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि लोग अपनी सुविधा के अनुसार, किस्त में भी 50 हजार रुपये जमा कर सकते हैं. फिर भी लोग तैयार नहीं हो रहे हैं.

Also Read: इन 10 क्रिकेटरों के पास रांची नगर निगम के सालाना बजट से दोगुना पैसा
Also Read: धनबाद : होल्डिंग टैक्स के 64 बड़े बकायेदारों को नगर निगम का नोटिस, जमा नहीं करने पर खाता फ्रीज करने की चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें