रांची. झारखंड चेंबर के रेलवे उप समिति की बैठक शनिवार को चेंबर भवन में हुई. इसमें सदस्यों ने कहा कि हावड़ा-मुंबई दुरंतो और हावड़ा-पुणे दुरंतो का ठहराव राउरकेला में करने की जरूरत है. इससे झारखंड को भी लाभ होगा. रेल मंत्रालय को इस दिशा में पहल करनी चाहिए.
भारतीय रेल की आय में वृद्धि होगी
रेलवे उप समिति के चेयरमैन संजय अखौरी ने कहा कि दोनों ही दुरंतो ट्रेन समय-समय पर कम यात्री के साथ चल रहे हैं. इनका ठहराव राउरकेला में होने से भारतीय रेल की आय में वृद्धि होगी. इन ट्रेनों का ठहराव राउरकेला में होने से झारखंड के साथ ओडिशा के यात्रियों को भी इन ट्रेनों से मुंबई और पुणे आने-जाने में सुविधा होगी.
बड़ीआबादी को लाभ मिलेगा
चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि पूर्व में इन ट्रेनों का ठहराव केवल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में था. कुछ दिन पूर्व इसका ठहराव रायपुर में भी किया गया है. इस ट्रेन का ठहराव राउरकेला में होने से झारखंड और ओडिशा की एक बहुत बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा. इस दौरान चेंबर ने रेल मंत्रालय और दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र भी भेजा. मौके पर महासचिव आदित्य मल्होत्रा, नवजोत अलंग, झारखंड चेंबर के डीआरयूसीसी प्रतिनिधि एवं रेलवे उप समिति के चेयरमैन संजय अखौरी, सदस्य अरुण जोशी, महेंद्र जैन, रमेश साहू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है