गंदे पानी से होकर आना-जाना कर रहे न्यू पुलिस लाइन क्वार्टर के लोग

नाली नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है. तीन माह से क्वार्टर के चारों ओर गंदा पानी जमा हो गया है.आवेदन देने के बाद भी निगम नहीं कर रहा नाली का निर्माण.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 11:54 PM

रांची. कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन के क्वार्टर में रह रहे लोग पिछले तीन माह से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. यहां नाली नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है. इस कारण क्वार्टर के चारों ओर बदबूदार गंदा पानी जमा हो गया है. क्वार्टर में रह रहे लोग इसी पानी से होकर आना-जाना करने को विवश हैं.

नगर निगम में कई बार दिया आवेदन

यहां रहनेवाले लोगों की मानें, तो पूर्व में यहां का पानी एक रैयत की जमीन से होकर बहता था. अब उस जगह पर होटल बन गया है. इस कारण पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया है. वहीं, जमीन मालिक का भी कहना है कि निगम यहां नाली बनाये, हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन, पूरी जमीन पर हम गंदा पानी बहने नहीं देंगे. नाली निर्माण को लेकर कई बार नगर निगम में आवेदन दिया गया है. लेकिन, अब तक नाली का निर्माण नहीं हुआ है.

बच्चे सड़क पर आकर पहनते हैं जूता

यहां रह रहे लोगों की मानें, तो जल जमाव के कारण घर में किसी दोस्त व रिश्तेदार को बुलाने में परहेज करते हैं. सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि जब सुबह में बच्चे स्कूल जाते हैं, तो उन्हें नंगे पांव ही इस पानी से पार कराया जाता है. फिर सड़क पर आकर वे जूता पहनते हैं. वहीं, स्कूल से लौटने पर भी बच्चे सड़क पर जूता खोल कर नंगे पांव पानी में घुस कर आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version