22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : रातू रोड के लोग जर्जर सड़क व धूल से परेशान

फ्लाइओवर का निर्माण तो हो रहा है पर सर्विस लेन पर नहीं दिया जा रहा है ध्यान

रांची. रातू रोड में फ्लाइओवर का निर्माण तो हो रहा है पर यहां के सर्विस लेन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जर्जर सड़क व धूल से लोग बेहाल हैं. इस सड़क पर पहाड़ी गली से लाहकोठी तक सड़क पर केवल धूल ही धूल है. यहां से गुजरने के क्रम में दोपहिया वाहन व उसके चालकों के कपड़े पर धूल की परत बैठ जा रही है. पहाड़ी मंदिर गली से लाहकोठी तक सड़क भी टूटी हुई है. गाड़ियां गड्ढों से होकर आना-जाना कर रही हैं. बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर ओर की सड़क यानी पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा तक की सड़क को दुरुस्त कर दिया गया है. इस सड़क को प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर बना दिया गया था. इस सड़क पर एक लेयर मेटेरियल डाल कर चिकना कर दिया गया है.

बारातियों को भी हो रही परेशानी

अभी लग्न का समय है. हर रात कई बारात रातू रोड पर निकलती है. धूल व सड़क जर्जर होने के कारण बारातियों को काफी परेशानी हो रही है. उनके कपड़े पर धूल की परत बैठ जा रही है.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

रातू रोड निवासी सुबोध जायसवाल ने कहा कि मकान सड़क किनारे होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़क का धूल घर में घुस रहा है. कई बार शिकायतों के बाद भी इसे नहीं बनाया जा रहा है. फ्लाइओवर का काम तो कराया जा रहा है पर सर्विस रोड पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं सिकंदर चौधरी ने कहा कि प्रावधान के मुताबिक फ्लाईओवर निर्माण करा रही कंपनी को रोज पानी का छिड़काव करना चाहिए, ताकि धूल से राहत मिले, पर ऐसा नहीं किया जा रहा है. लोग धूल से परेशान हैं. कोई देखने वाला नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें