समाज के लोग एकजुट रहें

शौंडीक युवा मंच का ओरमांझी में एकदिवसीय सम्मेलन

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 8:59 PM
an image

ओरमांझी. ओरमांझी में रविवार को शौंडीक युवा मंच ने एकदिवसीय स्वजातीय पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के डीजी लोकायुक्त आइपीएस जयदीप प्रसाद साहू ने दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर क्षेत्र में अच्छे स्थानों पर हमारे शौंडीक समाज के लोग परचम लहरा रहे हैंं. जरूरत है प्रतिभा को पहचानने और प्रेरित करने की. उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट रहने की सलाह दी. कहा कि समारोह में उपस्थित होकर यह अनुभव हुआ कि लोग जाग चुके हैं. वहीं विशिष्ट अतिथि झारखंड शौंडिक समाज के अध्यक्ष डॉ अशोक प्रसाद ने कहा कि हमारे समाज के लोग व्यापार में जरूर आगे है, पर समाज के लोगों को शिक्षा में भी आगे आना होगा. समारोह में झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष जागेश्वर पलानी, अनिल प्रसाद, शौंडिक युवा मंच के अध्यक्ष अमित कुमार साहू, रोहित साहू, उमाशंकर साहू, लक्ष्मण साहू, नीतीश कुमार साहू, राजकिशोर साहू, राजधाम साहू, अशेश्वर लाल गुप्ता, दुर्गा चरण साहू सहित महिला व पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version