बिजली संकट से जूझ रहे राजधानी के लोग, डेढ़ घंटे तक की जा रही लोड शेडिंग

नामकुम ग्रिड में मंगलवार को आयी खराबी की वजह से गुरुवार को भी शहर के कई इलाकों में प्रभावित रही बिजली आपूर्ति.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 12:25 AM

रांची. नामकुम ग्रिड में मंगलवार को आयी खराबी का असर गुरुवार को भी कई इलाकों में देखा गया. लोग बिजली समस्या से जूझते रहे. ग्रिड में ओवरलोड की समस्या आ गयी थी. ओवरलोड के कारण पावर ट्रांसफॉर्मर खराब न हों और पावर सर्किट क्षतिग्रस्त न हो, इसके लिए कई सब स्टेशनों से लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की गयी. कई इलाकों में एक से डेढ़ घंटे तक लगातार लोड शेडिंग होती रही.

इधर, अचानक घंटों बिजली गुल रहने से लोग गर्मी से बेहाल हो गये. वहीं, खोरहाटोली स्थित इलाही बख्श कॉलोनी में बुधवार की रात एक बजे से सुबह नौ बजे तक लोकल फॉल्ट के कारण बिजली गुल रही. लोड शेडिंग से बहू बाजार, चुटिया, सामलौंग, मणिटोला, फिरदौस नगर, कांटाटोली, कोकर, सामलौंग, स्टेशन रोड, सिरमटोली सहित अन्य इलाके प्रभावित रहे. रह-रह कर लोड शेडिंग होती रही.

ट्रिपिंग की समस्या जारी

शहर के अन्य इलाकों रातू रोड, हरमू, अपर बाजार, मेन रोड, हिंदपीढ़ी, डोरंडा, एचइसी, धुर्वा, सिंह मोड़, हटिया, पिस्का मोड़, इटकी रोड, पंडरा आदि इलाकों में दिन भर ट्रिपिंग की शिकायत होती रही. बताया गया कि ओवरलोड व ओवर हीटिंग की वजह से यह समस्या आ रही है.

कुसुम विहार में जलापूर्ति ठप

कुसुम विहार मोरहाबादी में बिजली बाधित होने के कारण चार दिनों से जलापूर्ति ठप है. परेशान होकर लोगों ने जेनरेटर मंगा लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version