आदिवासी समुदाय के लोग गोलबंद
नकटा पहाड़ में प्रस्तावित निर्माण कार्य का विरोध
प्रतिनिधि, चान्हो :
नकटा पहाड़ में पर्यटन को विकसित करने को लेकर वन विभाग द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्य के विरोध में आदिवासी समुदाय के लोग गोलबंद हो गये हैं. आदिवासियों का कहना है कि नकटा पहाड़ उनकी धार्मिक आस्था का स्थल है. वह यहां पर वह किसी प्रकार का अलग से कोई निर्माण नहीं होने देंगे. बताया कि वन विभाग ने नकटा पहाड़ में पर्यटकों की सुविधा के लिए सीढ़ी, रेलिंग, पार्क, गार्ड रूम व कैफेटेरिया के निर्माण की योजना बनायी है. योजना के शिलान्यास की तैयारी भी की गयी थी. लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते फिलवक्त टाल दिया गया है. आदिवासी समुदाय के लोगों ने रविवार को विरोध में नकटा पहाड़ के निकट ही ग्राम प्रधान अजय मुंडा की अध्यक्षता में बैठक की. कहा कि यह हमारी धार्मिक विरासत की भूमि है. यहां पर परंपरा के अनुसार पहान व पुजार पूजा-अर्चना करते हैं. इसलिए यहां पर अलग से किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य होने नहीं होने देंगे. बैठक में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, सात पाड़हा पतरातू, कुरगा, तेतर टोली, पुरबटोली, चारा, साड़म, महुआटोली, बरगढ़ा गांव के ग्रामीण, दिलीप राम, हरि राम, परमेश्वर उरांव, मुंडा राज, अरविंद महतो, विकास मुंडा, लाशन भगत, मोहन यादव, मुंसी उरांव, सोमनाथ भगत, दुगेसर भगत, नेपाल उरांव, उरांव, सुनील उरांव, राजकुमार उरांव, सन्नी उरांव, रमेश उरांव, संतोष महतो आदि मौजूद थे.नकटा पहाड़ में प्रस्तावित निर्माण कार्य का विरोधडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है