रांची. खादी एवं सरस महोत्सव में हर दिन हजारों लोग पहुंच रहे हैं. महोत्सव में रौनक बढ़ती जा रही है. इस मौके पर खरीदारों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. महोत्सव के सातवें दिन गुरुवार को लगभग करीब 10 हजार लोग पहुंचे. घरेलू कार्यों से संबंधित सामान, मैजिक टॉवल, वेजिटेबल कटर, कॉफी बनाने की मिनी मशीन, बर्तन धोने का ब्रश और कारपेट ब्रश आदि महिलाओं द्वारा काफी पसंद किये जा रहे हैं.
पश्मीना शॉल और जैकेट की भी अच्छी डिमांड
मेला में वहीं खादी के वस्त्र, कश्मीरी शॉल, सूट, पश्मीना शॉल और जैकेट की भी अच्छी डिमांड है. कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित महोत्सव में दिव्यांग गायक मो मकसूद अंसारी ने मनमोहक गायकी से काफी तारीफ बटोरी. सुमन पाठक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा सम्मानित किया गया. धर्मेंद्र धनंजय नारायण खवाड़े व टीम द्वारा हिंदी गायन प्रस्तुत किया गया. साथ ही चंदेल समूह ने नृत्य प्रस्तुत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है