16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग को रोका

लोगों ने रिहायशी इलाके से कोयला ट्रांसपोर्टिंग का किया विरोध

प्रतिनिधि, खलारी खलारी सीमेंट कारखाना कोयला यार्ड के लिए कोयले की ट्रांसपोर्टिंग रिहायशी इलाके होकर करने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गौरतलब हो कि खलारी ओवरब्रिज से शहीद चौक, स्टेशन रोड, बैंक चौक होते हुए खलारी सीमेंट कारखाना तक करीब एक किलोमीटर सड़क के दोनों ओर रिहायशी क्षेत्र हैं. घनी आबादी वाला आवासीय क्षेत्र होने के साथ-साथ छोटे-बड़े दर्जनों व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं. प्रतिदिन 100 से अधिक कोयला लदे व अनलोडिंग के बाद खाली ट्रकों का परिचालन इन्हीं क्षेत्रों से किया जा रहा है. जिससे प्रदूषण बढ़ गया है. यह एक किमी सड़क खलारी-मैकलुस्कीगंज मुख्य सड़क का हिस्सा है. ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क की चौड़ाई मात्र सवा 12 फीट है. इसी सड़क से होकर खलारी के प्रखंड कार्यालय, मुख्य स्कूल उर्सुलाइन कान्वेंट, आदर्श विद्यालय, जनता उच्च विद्यालय, रामवि खलारी जैनेट एकेडमी, डाॅन बास्को एकेडमी के बच्चों का भी आवागमन है. साथ ही खलारी रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले यात्री, बैंक के ग्राहक, जेहलीटांड़, करकट्टा, धमधमिया, खलारी बाजारटांड़, मैक्लुस्कीगंज क्षेत्र, साप्ताहिक हाट बाजार के लिए भी लोग आना-जाना करते हैं. कारखाना प्रबंधन द्वारा सड़क पर जल छिड़काव का प्रयास नाकाफी है. विरोध में रविवार को लोगों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग को रोक दिया. जिसके बाद सड़क पर ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. जिसके बाद कारखाना प्रबंधन के प्रतिनिधि के साथ बातचीत हुई. लोगों ने उन्हें एक मांग पत्र सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें