25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिनों में एक बार आ रहे कचरा वाहन, सड़कों पर कूड़ा फेंक रहे लोग

नगर निगम कर्मियों के नियमित नहीं आने के कारण लोग घरों में बदबू मारते ही इस कचरे को नाले या खुले में फेंक रहे हैं

रांची: शहर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर से बेपटरी हो गयी है. मोहल्ले में रोजाना निगम के कूड़ा वाहनों के नहीं आने के कारण लोग सड़कों पर घर का कचरा फेंकने को मजबूर हैं. निगम का कूड़ा वाहन पांच से सात दिनों में एक बार कचरा उठाने मोहल्ले में आ रहा है. यह स्थिति पिछले 10 दिनों से बनी हुई है. नतीजा लोग खुले में सड़क किनारे कचरा फेंकने को विवश हैं. वहीं, सड़क किनारे फेंके गये कचरे में दिन भर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है.

इधर, गीला व सूखा कचरा अलग रखने को लेकर नगर निगम की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे घर में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखें. निगम के इस आदेश के आलोक में लोग कचरा तो अलग-अलग डस्टबिन में रख रहे हैं, लेकिन निगमकर्मियों के नियमित नहीं आने के कारण लोग घरों में बदबू मारते ही इस कचरे को नाले या खुले में फेंक रहे हैं.

यहां बिखरा पड़ा था कचरा :

मंगलवार को शहर की प्रमुख सड़कों पर कचरा बिखरा पड़ा था. कांटाटोली-कोकर मार्ग, कोकर-लालपुर मार्ग, चेशायर होम रोड, जोड़ा तालाब रोड, बरियातू रोड, चुटिया, मेन रोड, मधुकम, इंद्रपुरी व कांटाटोली-नामकुम रोड में सड़क पर जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ था. वहीं, बारिश के बाद कचरा सड़कों पर बिखर गया था.

हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत :

शहर के जिन मोहल्ले में नियमित रूप से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. वहां के लोगों से निगम ने हेल्पलाइन नंबर 9431104429 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है. निगम के पदाधिकारियों ने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के अंदर कचरे का उठाव कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें