12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : ठंड में छूट रहे पसीने सुन आसमानी भाव

. बढ़ती महंगाई और खाद्य सामग्रियों की बढ़ती कीमत ने आम लोगों के घरेलू बजट को बिगाड़ दिया है. आठ महीने में हर सामान के दामों में वृद्धि हुई है.

महंगाई की मार से लोग परेशान सरसों तेल में 35-40 रुपये और रिफाइंड तेल में 25-35 रुपये प्रति लीटर की तेजी

रांची (राजेश कुमार). बढ़ती महंगाई और खाद्य सामग्रियों की बढ़ती कीमत ने आम लोगों के घरेलू बजट को बिगाड़ दिया है. आठ महीने में हर सामान के दामों में वृद्धि हुई है. आटा, मैदा, चीनी, सरसों तेल, रिफाइन, चूड़ा, अरहर दाल सहित कई सामग्रियों के दाम बढ़ गये हैं. अरहर दाल 150 से बढ़कर 160 रुपये प्रति किलो, चना दाल 85 से बढ़कर 100 रुपये प्रति किलो और चना 85 से बढ़कर 95 रुपये प्रति किलो हो गया है.

सरसों तेल और रिफाइंड तेल में तेजी

सरसों तेल और रिफाइंड तेल में भी तेजी है. सरसों तेल के दामों में 35-40 रुपये प्रति लीटर की तेजी दर्ज हुई है. जबकि, रिफाइंड तेल में 25-35 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गयी है. हाथी सरसों तेल 125 से बढ़कर 160 रुपये और इंजन सरसों तेल 150-180 रुपये प्रति लीटर मिलने लगा है. यही हाल, रिफाइंड तेल का भी है. सनफ्लावर रिफाइंड 120 से बढ़कर 150 रुपये, सफोला गोल्ड 140 से बढ़कर 165 रुपये और फॉर्च्यून सोयाबीन तेल 120 से बढ़कर 155 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.

चना सत्तू भी नहीं रहा सस्ता, आटा मार रहा चाटा

गरीबों का खाना माना जानेवाला देसी आहार चना सत्तू भी सस्ता नहीं रह गया. जालान चना सत्तू 145 की जगह 165 रुपये और जालान बेसन 100 से बढ़ कर 115 रुपये प्रति किलो हो गया है. आटा भी 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. मैदा 35 की जगह 40 रुपये प्रति किलो हो गया है. 10 किलो वाला आशीर्वाद आटा 425 रुपये की जगह 440 रुपये मिल रहा है.

ड्राइ फ्रूट्स में तेजी

ड्राइ फ्रूट्स आइटमों में भी तेजी है. आठ माह में मखाना 1000 से बढ़कर 1700 रुपये प्रति किलो, काजू (180 नंबर) 800 से बढ़कर 1200 रुपये, अखरोट 1000 की जगह 1100 रुपये, मामरा बादाम 2000 रुपये की जगह 2500 रुपये और छुहाड़ा 350 की जगह 450 रुपये प्रति किलो मिलने लगा है.

साबुन, सर्फ, चायपत्ती, टूथपेस्ट हुआ महंगा

खाद्य सामग्रियों के साथ एफएमसीजी आइटम भी महंगे हुए हैं. एक किलो डाबर च्यवनप्राश 385 से बढ़कर 410 रुपये प्रति किलो, 200 ग्राम कोलगेट 130 से बढ़कर 136 रुपये और 200 ग्राम डाबर टूथपेस्ट 128 से बढ़कर 136 रुपये हो गया है. नहाने के साबुन में भी वृद्धि हुई है. 60 ग्राम पियर्स शॉप 22 से बढ़कर 23 रुपये, 100 ग्राम लक्स शॉप 38 से बढ़कर 40 रुपये और 100 ग्राम रेक्सॉना शॉप 38 से बढ़कर 39 रुपये हो गया है. एक किलो सर्फ एक्सेल 134 की जगह 137 रुपये में बिक रहा है. इसी तरह चायपत्ती, टोमैटो सॉस जैसे आइटम के दाम भी बढ़ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें