30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : दिनभर रुक-रुक कर होती रही बारिश, राजधानी के कई इलाकों में घुटना भर जमा हुआ पानी

मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसका असर राजधानी में दिनभर देखने को मिला. कांटाटोली, बहू बाजार की सड़क पर जगह-जगह जलजमाव हो गया.

रांची. मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसका असर राजधानी में दिनभर देखने को मिला. शनिवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. वहीं, निचले इलाकों में पानी जमा होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई मोहल्लों में घुटना भर पानी जमा होने से महिलाओं और बच्चों को आने-जाने में दिक्कत हुई. वहीं, निचले इलाकों में रहने वालों को चिंता इस बात की है कि रविवार को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इससे भारी बारिश होने की आशंका है. ऐसे में बारिश के पानी को घरों में जाने से रोकना संभव नहीं होगा.

इधर, शनिवार को दिन भर रुक-रुक कर बारिश होने के कारण सड़कों पर वाहनों व लोगों की संख्या कम दिखी. बारिश के कारण स्टेशन रोड की टू लेन सड़क वन लेन में तब्दील हो गयी थी. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि एक ओर की सड़क पर बारिश का पानी भर गया था. वहीं, कांटाटोली, बहू बाजार की सड़क पर जगह-जगह जलजमाव हो गया था.

बड़ा तालाब की सड़कों पर जमा था पानी

बड़ा तालाब और सेवा सदन की सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया था. वहीं, रातू रोड में भी कब्रिस्तान के समीप बारिश का पानी सड़क पर आ गया था. कचहरी रोड स्थित हलधर प्रेस गली, बिहार क्लब के पीछे वाली गली व जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप भी बारिश की वजह से कमोबेश ऐसी ही स्थिति बनी हुई थी.

निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मौसम में अचानक हुए बदलाव को देखते हुए रांची नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अगर शहर के किसी भी मोहल्ले में जलजमाव या कहीं पर घर में बारिश का पानी प्रवेश करता है, तो लोग इसकी सूचना निगम के हेल्पलाइन नंबर 18005701235 पर दे सकते हैं. सूचना मिलने पर 24 घंटे के अंदर जलजमाव वाले मोहल्ले से पानी निकासी का कार्य शुरू कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें