रांची. सदर अस्पताल में मतदान के दिन चिकित्सकों ने ओपीडी की जगह इमरजेंसी में मरीजों का इलाज किया. बुधवार को अस्पताल के इमरजेंसी ओपीडी में डॉक्टरों और वार्ड में नर्सों की तैनाती थी. यहां देर रात तक मरीजों का आना जारी रहा. इस दौरान कुल 79 मरीजों का उपचार किया गया. इनमें नौ मरीज ऐसे थे, जिनकी अस्पताल के इमरजेंसी में मरहम पट्टी कर उनकी ड्रेसिंग की गयी. इनमें दो मरीज रोड एक्सीडेंट के बाद उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान डॉग बाइट का भी एक मामला अस्पताल में आया. छोटे बच्चे के हाथ को कुत्ते ने बुरी तरह से काट लिया था. वहीं, अलग-अलग चार मामले में इलाज के लिए मरीज को अस्पताल में दाखिल कराया गया. सदर के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर मयूर ने बताया कि वोटिंग प्रक्रिया के दौरान कई मामले आये थे. इनमें ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है