Jharkhand CM News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- तेजी से लोगों को देंगे रोजगार

राज्य में नयी सरकार ने बागडोर संभाल ली है. अब रोजगार और नौकरियां तेजी से लोगों तक पहुंचेंगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. वह सीएम आवास में शनिवार को विभिन्न जिलों से पहुंचीं पोषण सखी दीदियों को संबोधित कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 12:50 AM

रांची. राज्य में नयी सरकार ने बागडोर संभाल ली है. अब रोजगार और नौकरियां तेजी से लोगों तक पहुंचेंगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. वह सीएम आवास में शनिवार को विभिन्न जिलों से पहुंचीं पोषण सखी दीदियों को संबोधित कर रहे थे. पोषण सखी दीदियों ने सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन को बधाई देते हुए फूल मालाओं से लाद दिया. पिछले कार्यकाल में राज्य सरकार द्वारा पोषण सखी की पुनर्बहाली के निर्णय पर हर्ष जताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति पोषण सखी दीदियों ने आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया.

सीएम ने कहा – यह सरकार हमारी नहीं, आपलोगों की

सीएम ने पोषण सखी दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार आपके हक व अधिकार को पूरा करने के लिए प्रयासरत है. आप सभी पोषण सखी दीदियों ने सरकार की आंख, नाक और कान बनकर साथ दिया है. सरकारी योजनाओं में आप लोगों ने बड़ी हिस्सेदारी निभायी है. आपलोगों के सहयोग के बगैर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी बातें शायद नहीं पहुंच पाती. सीएम ने कहा कि यह सरकार हमारी नहीं आपलोगों की सरकार है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस राज्य को सोने की चिड़िया बनाकर छोड़ेंगे. मेरी पूरी इच्छा है कि हर चेहरे पर मुस्कान हो.

चुनाव में पोषण दीदियों की भूमिका अहम रही : कल्पना

विधायक कल्पना सोरेन ने पोषण सखियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में पोषण सखी दीदियों की भूमिका अहम थी. जब केंद्र सरकार ने हजारों पोषण सखियों की योजना को बंद कर दिया और अपने हिस्से की आधी राशि देने से इंकार कर दिया, तब आपका भाई, आपका बेटा हेमंत सोरेन ही आपके लिए खड़ा था. आपकी मेहनत, समर्पण और सेवा का सम्मान हमारी प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version