21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची नगर निगम के नलकूप से पानी लेनेवालों को अब भरना पड़ेगा बिजली का बिल

रांची नगर निगम की ओर से लगवाये गये एचवाइडीटी (उच्च प्रवाही नलकूप) और मिनी एचवाइडीटी के मुफ्त में पानी का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसके बिजली का बिल भरना होगा. साथ ही जहां-जहां ये नलकूप लगाये गये हैं, वहां इनकी देखरेख के लिए स्थानीय लोगों की एक लाभुक समिति बनायी जायेगी.

Ranchi news: रांची नगर निगम की ओर से लगवाये गये एचवाइडीटी (उच्च प्रवाही नलकूप) और मिनी एचवाइडीटी के मुफ्त में पानी का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसके बिजली का बिल भरना होगा. साथ ही जहां-जहां ये नलकूप लगाये गये हैं, वहां इनकी देखरेख के लिए स्थानीय लोगों की एक लाभुक समिति बनायी जायेगी. अगले महीने होने वाली निगम बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव लाने की तैयारी है. वहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे नियम के तौर पर पूरे शहर में लागू कर दिया जायेगा.

रांची नगर निगम ने राजधानी के जलसंकट वाले क्षेत्रों में 174 एचवाइडीटी और 1364 मिनी एचवाइडीटी लगवाये हैं. इन जगहों पर बोरिंग करवाकर पानी की टंकी स्थापित की गयी है. संबंधित इलाके और मोहल्ले के लोग यहां आकर पानी भरते हैं. नगर निगम पानी के एवज में लोगों से किसी तरह का शुल्क नहीं वसूलता है. इतना ही नहीं, अब तक नगर निगम ही एचवाइडीटी का रखरखाव करता और इन्हें चलाने में खर्च होनेवाली बिजली का बिल भी भरता आ रहा था.

लागू की जा रही नयी व्यवस्था

अब तक लोग एचवाइडीटी को सरकारी संपत्ति समझ रहे थे. ऐसे में उन्हें बिजली बिल भरने, इसकी देखरेख और मेंटेनेंस की चिंता नहीं रहती थी. इधर, बिल नहीं भरे जाने की वजह से जेबीवीएनएल ने पिछले साल शहर में करीब एक दर्जन से ज्यादा एचवाइडीटी की बिजली का कनेक्शन काट दिया था. विभाग ने तर्क दिया कि नगर निगम ने सभी जगहों पर बिजली का कनेक्शन तो ले लिया है, लेकिन बिल का भुगतान नहीं किया है. इससे विभाग को राजस्व की हानि हो रही है. जेबीवीएनएल के सख्त कदम के बाद नगर निगम ने व्यवस्था बदलने की योजना बनायी और सभी जगहों पर लाभुक समिति के गठन का निर्णय लिया.

टंकी से घर तक बिछा दी थी पाइपलाइन, टीम ने काट दी

हिंदपीढ़ी की हाजी माशूक गली में लगे मिनी एचवाइडीटी की पानी टंकी से आसपास के लोगों ने कनेक्शन ले रखा था. शिकायत मिलने पर गुरुवार निगम के वाटर बोर्ड की टीम जांच करने पहुंची. खुदाई करने पर जमीन के नीचे पानी की पाइपलाइन मिली, जो घरों की छतों पर लगी टंकी तक गयी थी. टीम ने सभी कनेक्शन काट दिये.

तय समय पर काम पूरा करें

नगर आयुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को मोरहाबादी मैदान के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान बापू वाटिका का सौंदर्यीकरण कार्य व नाइट मार्केट के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

रिपोर्ट: उत्तम महतो, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें