प्रतिनिधि, खलारी. सीएसआर योजना के तहत तुमांग पंचायत के करकट्टा हॉस्पिटल ग्राउंड में लगा डीप बोरिंग से अब जल्द ही लोगों को पानी मिलने लगेगा. उक्त जानकारी तुमांग पंचायत के मुखिया संतोष कुमार महली ने दी. उन्होंने बताया कि करकट्टा हॉस्पिटल ग्राउंड में डीप बोरिंग हुए तीन माह से ज्यादा हो गया था, परंतु नल नहीं लगाया गया था. लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे थे. इस समस्या की जानकारी तुमांग व विश्रामपुर के ग्रामीणों ने मुखिया संतोष कुमार को बताया तो उन्होंने सीएसआर के अधिकारी से बात की. उसके बाद शुक्रवार को सीएसआर के टीम ने निरीक्षण किया. सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी के साथ टीम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नल लगवा कर लोगों को पानी दिया जायेगा. मौके पर अनिल कुमार पासवान, संतोष कुमार महली, अनिल कुमार लोहरा, शिव शंकर गंझू, बासु मुंडा, विनय खलखो, अजय सिंह, अब्दुल जलील अंसारी, भुनेश्वर मिस्त्री, दीपक शर्मा, लड्डू सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे. 03 खलारी 03, जलमीनार का निरीक्षण करते सीएसआर की टीम व मुखिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है