रांची: दो वर्ष तक कोरोना से जूझते झारखंड के लिए अच्छी खबर आयी है. राज्य में प्रति व्यक्ति आय बीते साल के मुकाबले सालाना 7589 रुपये बढ़ी है. प्रति माह के हिसाब से यह बढ़ोतरी 632.41 रुपये है. केंद्र सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से वर्तमान मूल्य पर किये गये आकलन के आंकड़े जारी कर दिये गये हैं. आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2020-21 में झारखंड के लोगों की सालाना आमदनी 71071 रुपये थी. यह वर्ष 2021-22 के बाद बढ़कर 78660 रुपये हो गयी है.
वर्तमान मूल्य पर झारखंड की प्रति व्यक्ति आय में यह वृद्धि पिछले साल की तुलना में 10.68 फीसदी है. बताया गया कि प्रतिव्यक्ति आय बढ़ने का मतलब होता है कि राज्य के लोगों को रोजगार, विकास और समृद्धि में बढ़ोतरी हुई है. लोगों का जीवन जीना आसान हुआ है तथा कारोबार की संभावनाएं और रोजगार के अवसर विकसित हुए हैं.
केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों को देखें, तो कोरोना कल में लोगों की आय कम थी. यानी राज्य में प्रति व्यक्ति आय दो साल बाद बढ़ी है. 2019-20 और 2020-21 दोनों में झारखंड की प्रति व्यक्ति आय लगातार नीचे गिरी थी. वर्तमान मूल्य पर 2018-19 में झारखंड की प्रतिव्यक्ति आय 75421 रुपये थी, जो 2019-20 में घटकर 75016 रुपये और 2020-21 के बाद 71071 रुपये रह गयी थी. 2020-21 कोरोना काल भी था. इसी तरह 2019-20 और 2020-21 में वर्तमान मूल्य पर प्रतिव्यक्ति आय में क्रमशः 0.54% और 5.26% की गिरावट आयी.
प्रति व्यक्ति आय की बढ़ोतरी के मामले में झारखंड हिमाचल प्रदेश, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड और पुडुचेरी जैसे राज्यों से आगे है. हालांकि, बिहार की तुलना में झारखंड पीछे है. बिहार में प्रति व्यक्ति की आय में पिछले वर्ष की तुलना में 13.45% की वृद्धि हुई है,, जबकि झारखंड में पिछले वर्ष की तुलना में 10.68% की वृद्धि हुई है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में 10.10 प्रतिशत, मेघालय में 7.09,पंजाब में 8.15,उत्तराखंड में 7.44 और पुडुचेरी में 3.88% की बढ़ोतरी हुई है. झारखंड में वर्तमान मूल्य पर भी पिछले साल -3.09% की नकारात्मक विकास दर थी. इस बार पिछले साल की तुलना में 14.12% की वृद्धि है. वर्तमान मूल्य पर राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 2020-21 में तीन लाख 716 करोड़ रुपये था. 2021-22 में यह बढ़कर तीन लाख 43 हजार 178 करोड़ का हो गया है.