सभी बीडीओ का तैयार होगा परफाॅरमेेंस इंडेक्स

उपायुक्त छवि रंजन ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की. मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के सभागार में हुई इस बैठक में डीडीसी रांची, निदेशक डीआरडीए सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2020 3:54 AM

रांची : उपायुक्त छवि रंजन ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की. मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के सभागार में हुई इस बैठक में डीडीसी रांची, निदेशक डीआरडीए सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ उपस्थित थे.

उपायुक्त ने जिले के सभी बीडीओ से प्रखंड में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा के तहत चल रही विकास योजनाओं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रखंडवार जानकारी ली. पीपीटी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं और बिंदुओं को प्रस्तुत करते हुए संबंधित बीडीओ से उन्होंने जवाब तलब किया. डीसी ने कहा कि प्रखंडों में चल रही इस योजना के क्रियान्वयन के आधार पर ही सभी बीडीओ का परफॉरमेंस इंडेक्स तैयार किया जायेगा.

मनरेगा को दें प्राथमिकता : उपायुक्त ने बैठक में सभी बीडीओ से प्रखंड में मनरेगा के तहत चल रही विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में कोई स्कीम नहीं चल रही, वहां योजनाओं की शुरुआत करें. सभी प्रखंड, लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस का सृजन करें. मनरेगा में लंबित नियुक्तियों को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाये. उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन की योजनाएं 31 जुलाई तक पूरी करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लंबित निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version